Brijbhushan Singh: यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों में घिरे कुश्ती संघ (Wrestling association) के अध्यक्ष और बीजेपी (bjp) सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए महिला पहलवान को लेकर उनके घर पहुंची है. इससे पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने गवाही दी है. उन्होंने बताया कि एक महिला पहलवान ने खुद को बृजभूषण से छुड़ाया था, वो बृजभूषण को धक्का देकर दूर हो गई थी.
बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, क्राइम सीन रिक्रिएट करने महिला पहलवान को भी लिया अपने साथ
Brijbhushan Singh: दिल्ली पुलिस महिला पहलवान को लेकर गई बृजभूषण सिंह के घर, पुलिस रिक्रिएट करेगी सीन.
ADVERTISEMENT
Social Media
09 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 9 2023 3:45 PM)
ADVERTISEMENT
कौन है जगबीर सिंह ?
जगबीर सिंह 2007 से इंटरनेशनल कुश्ती रेफरी हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बृजभूषण सिंह महिला पहलवान के बगल में खड़े थे, जिससे महिला पहलवान असहज मबसूस कर रही थी. पहलवान के खुद को छुड़ाया था, उसने बृजभूषण सिंह को धक्का दिया था फिर कुछ कहते हुए दूर चली गई.
ADVERTISEMENT