जै धरना यूं ही चालेगा… जंतर मंतर पर जय जवान, जय किसान और जय पहलवान का नारा

wrestler protest: जै धरना यूं ही चालेगा…। दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी पहलवानों का धरना अब लगता है नाक की लड़ाई ज्यादा हो गया है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण सिंह को नोटिस देने की बात कही है।

जंतर मंतर पर जय जवान, जय किसान और जय पहलवान का नारा

जंतर मंतर पर जय जवान, जय किसान और जय पहलवान का नारा

01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 9:34 AM)

follow google news

wrestler protest:  बृजभूषण शरण सिंह ...पूरा नाम...मौजूदा वक़्त में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं...और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी। लेकिन इस हैसियत की वजह से वो इन दिनों मीडिया के पोस्टरबॉय नहीं बने हुए हैं, बल्कि दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस से सबसे नज़दीक जंतर मंतर के पास धरने में बैठे देश के अंतरराष्ट्रीय पहलवानों और उन पहलवानों के समर्थन में जय किसान, जय जवान और जय पहलवान का नारा बुलंद करने वाले लोगों ने सासंद जी के नाम के साथ जो इल्जामों की फेहरिस्त चस्पा की है, उसकी वजह से बृजभूषण शरण सिंह का नाम मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। 

पहलवानों के धरने को अब खाप पंचायतों का समर्थन भी मिलने लगा


धरने पर बैठे पहलवानों का तो सिर्फ इतना कहना है कि जिस सांसद के खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगे हैं...और दिल्ली पुलिस ने अब दो संगीन धाराओं में सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है, तो फिर उन्हें न सिर्फ उनके पद से हटाया जाए बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाए, हमें आधा इंसाफ मिल जाएगा, बाकि का फैसला तो कोर्ट करेगी...
पहलवानों की इस मांग के हक में रविवार को तो सारा हरियाणा और वहां की खाप पंचायतें तक जंतर मंतर तक पहुँच गईं। कई सौ लोगों के सौ से ज्यादा जत्थों में आए समर्थकों ने पहलवानों के सामने जय किसान जय जवान और जय पहलवान का नारा लगाया और एक ही बात दोहराई कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी जै धरना यूं ही चालेगा…। 
अब सोमवार को ये खबर सामने आई है कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह को नोटिस भेजेगी। यानी अभी भी गिरफ्तारी का कोई सीन नज़र नहीं आ रहा। और अब तो जंतर मंतर पर सियासी लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp