VIRAL VIDEO: चीन में ढह गया ब्रिज! ब्रिज के नीचे आकर पिचक गई गाड़ियां, कई लोगों को मौत

bridge on the Chinese expressway collapsed many people dead

CrimeTak

20 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

चीन के हुबेई प्रांत (Hubei Province) में एक्सप्रेस-वे पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया, इससे चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी चीन के अधिकारियों ने दी है, हादसा दोपहर के वक्त हुआ है, जिसके बाद से पुल बनाने में लगे सामान की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। देखें वीडियो,

यातायात और पुलिस बल के अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा शनिवार को एझोउ शहर (Ezhou city) में दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ है, अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में एक एक्सप्रेसवे पर बने पुल का करीब 500 मीटर का हिस्सा ढह गया। चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि कई वाहन पुल से नीचे गिर गए, घटना के कारण एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया गया है।

हादसा जिस वक्त हुआ है, उस वक्त पुल पर काम चल रहा था, हालांकि ये साफ नहीं है कि तब वहां कितने मजदूर मौजूद थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि पुल के ढहने के बाद उसपर चल रहे तीन ट्रक और कार भी नीचे गिर गए। एक 198 टन वजनी ट्रक नीचे गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया, जबकि कार चकनाचूर हो गई। खबर के मुताबिक परिवहन मंत्रालय के अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं, सरकारी चैनल सीजीटीएन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को सूचित किए जाने के करीब 20 मिनट बाद 50 आपातकालीन कर्मियों और नौ दमकल गाड़ियों का पहला समूह घटनास्थल पर पहुंचा था।

    follow google newsfollow whatsapp