Brazil Crime: ब्राजील में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट हो रही थी। जीतने वाली लड़कियों को क्राउन और गारलैंड पहनाए जा रहे थे तभी अचानक चलने लगी गोली। और देखते ही देखते हंसी खुशी का वो माहौल अफरा तफरी में तब्दील हो गया। जिस जगह खुशियां शोर मचा रही थीं वहां अब गुस्से की चीख पुकार सुनाई पड़ रही थी।
Beauty Contest में बेटी हारी तो बाप ने दागी जजों पर गोलियां, हार नहीं हुई बर्दाश्त, फिर हुआ ये खौफनाक अंजाम
Firing in Beauty contest: सात समंदर पार ब्राजील में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान उस वक्त फायरिंग होने लगी जब रिजल्ट की घोषणा की जा रही थी। यहां ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही एक लड़की के पिता को अपनी बेटी की हार बर्दाश्त नहीं हुई थी तब उसने जजों पर ही गोलियां दागनी शुरू कर दी थी।
ADVERTISEMENT
• 10:24 AM • 09 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
ब्राजील के एल्टमिरा में हुई सनसनीखेज वारदात
बेटी की हार बर्दाश्त नहीं कर सका पिता
जजों के फैसले पर उठाई उंगली और चला दी गोली
हार नहीं हुई बर्दाश्त
ADVERTISEMENT
चाहे कोई भी खेल हो या कोई प्रतियोगिता, हार जीत तो लगी ही रहती है। मगर इससे किसी की जिंदगी खत्म नहीं हो जाती। क्योंकि जीत हार तो सिक्के के दो पहलू हैं, और जीवन का अहम हिस्सा। लेकिन कुछ लोगों को एक जीत और एक हार उनकी जिंदगी का आखिरी हिस्सा हो जाता है। कहा तो यही जाता है कि जीत के जश्न में और हार के गम में खुद को काबू में रखना चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं तब होता है गुनाह। ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील के एल्टमिरा में।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हर गई थी बेटी
एक शख्स इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया कि उसकी बेटी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हार गई। उस शख्स ने आव न देखा ताव जजों पर गोलियां बरसा दीं। उसने कॉन्टेस्ट वाली जगह पर लोगों की मौजूदगी में ही अपनी नाराजगी ज़ाहिर करने के लिए जो किया, उसने सिर्फ और सिर्फ उसी का नुकसान किया।
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक ये मामला ब्राज़ील के एल्तमिरा इलाके का है। वहां पर ब्यूटी पेजेंट का कॉन्टेस्ट चल रहा था। 28 जुलाई को हो रहे इस कॉम्पटीशन में जब फाइनल घोषणा हुई, तो वहां पर मौजूद सेबेस्टियाओ फ्रांसिस्को नाम के शख्स की बेटी टॉप 3 में नहीं जा पाई। ये घोषणा सुनने के बाद ही पिता ने अपना अंसतोष ज़ाहिर करना शुरू कर दिया और जजों के फैसले पर सवाल उठाया।
बेटी हारी तो पिता ने दागी गोलियां
असल में सेबेस्टियाओ की बेटी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में चौथे नंबर पर आई। ये बात लड़की तो बर्दाश्त कर ले गई लेकिन उसके पिता को अपनी बेटी की हार गवारा नहीं हुई। उसने फौरन मंच पर पहुँचकर वहां मौजूद जजों और सलेक्शन की तौर तरीकों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते वहां बात इस कदर बढ़ गई कि उस ब्यूटी क्वीन के पिता ने बंदूक तान दी। जहां प्रतियोगिता चल रही थी, वहां अच्छी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे. हालांकि फैसले से भड़के हुए पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने अपनी बंदूक निकाली और जजों को निशाने पर लेकर दागनी शुरू कर दी।
अस्पताल जाते समय हो गई मौत
जाहिर है दोनों तरफ से तनी बंदूकों के बीच में अचानक एक बंदूक चल पड़ी। वो बंदूक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की थी। गोली उसी शख्स को लगी। हालांकि आनन फानन में उसे अस्पताल पहुँचाया गया मगर उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस की तरफ से सामने आए बयान के मुताबिक अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये सब कुछ किन हालात में हुआ और क्या वो हालात टाले जा सकते थे।
ADVERTISEMENT