दिमागी तौर पर मृत घोषित बच्चे के अंगों ने दो बच्चों को नयी जिंदगी दी

सिर में चोट लगने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में दिमागी तौर पर मृत घोषित किए गए छह साल के एक बच्चे के परिवार ने दो बच्चों को नया जीवन देते हुए उसके अंगों को दान कर दिया।

AIIMS

AIIMS

24 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 24 2023 9:00 AM)

follow google news

AIIMS Kid Organ Donate: सिर में चोट लगने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में दिमागी तौर पर मृत घोषित किए गए छह साल के एक बच्चे के परिवार ने दो बच्चों को नया जीवन देते हुए उसके अंगों को दान कर दिया। 

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में बच्चे को दिमागी तौर पर मृत घोषित कर दिया गया था और काउंसलिंग के बाद परिवार ने अंग दान करने की सहमति दे दी।

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को एक दोपहिया वाहन की चपेट में आने से बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई थी, और उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

पिछले साल अप्रैल के बाद यह पांचवा मौका है जब (एक से छह वर्ष) आयु के किसी बच्चे के एम्स के जेपीएन ट्रॉमा सेंटर में अंग दान किए गए हैं और कुल मिलाकर इस अवधि में यह 19वां अंग दान है।

एम्स में न्यूरो सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि बच्चे एक बहुत ही खास समूह हैं और दिमागी तौर पर मृत्यु प्रमाणन, दिमागी तौर पर मृत अंगदाता के अंगों के रखरखाव तथा इनके प्रतिरोपण के लिए लक्षित दृष्टिकोण की जरूरत होती है।

    follow google newsfollow whatsapp