सत्यजीत कुमार के साथ गिरिडीह से सूरज सिन्हा की रिपोर्ट
उधार लिए पैसे नहीं चुकाने पर युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, पत्नी को किया अर्धनग्न
borrower beaten brutally for not returning money wife stripped off
ADVERTISEMENT
21 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
उधारी का पैसा मांगने वाले शख़्स से आपका वास्ता तो ज़रूर पड़ा होगा. शायद हो सकता है कई लोग आपके उधारी का पैसा खा भी गए हों. उधार का पैसा वसूलने की ऐसी ही ख़ौफ़नाक वारदात झारखंड के गिरडीह से सामने आई. जहां सूद पर लिए पैसे को समय से नहीं लौटाना एक शख्स को बहुत महंगा पड़ा.
ADVERTISEMENT
दरअसल, वारदात 20 सितंबर की है जब पैसे उधार लेने वाला व्यक्ति मंदिर में पूजा कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान व्यक्ति से गुस्साए क़र्ज़दाता उससे बाइक छीन लेते हैं. उनका ग़ुस्सा वहीं शांत नहीं हुआ और लोगों ने उसे पोल से बांध कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
जब इसके बात की जानकारी पीड़ित की पत्नी को होती है और वो नज़दीकी धनवान थाने में शिकायत करने पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस मौक़ा ए वारदात पर पहुंच कर आरोपी क़र्ज़दाता उमेश नायक को हिरासत में ले लेती हैं.
जानकारी के अनुसार विनोद नायक नाम के व्यक्ति ने कर्जदाता उमेश नायक से 50 हजार रुपए उधार लिए थे जिसे सूद समेत 80 हज़ार वापस करने की बात कही थी. मगर किसी कारण से वो उन्हें लौटने में असमर्थ रहा और फिर क़र्ज़दाता ने इस वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही पीड़ित की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते वक़्त बताया कि जब वो बीच बचाव करने गई तो आरोपियों ने भद्दी-भद्दी गालियों दी और उसे अर्धनग्न करने की नियत से ब्लाउज़ फाड़ दिया.
बहरहाल, आरोपी उमेश के पुत्र ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि पिता ने मुसीबत में समय पैसे दिए थे जिसे वो अब तक नहीं लौटा पाया. घटना के बाल झारखंड पुलिस ने उचित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT