मलेशिया के विमान में बम की खबर? ढाका में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

मलेशिया के विमान में बम की खबर? ढाका में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, Read the whole story and more crime news, photos and videos on CrimeTak.in

CrimeTak

03 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

बुधवार को खबर मिली की मलेशिया एयरलाइंस (Malaysia Airlines) में बम है, सूचना मिलते ही मलेशिया के साथ साथ पूरी दुनिया सकते में आ गई। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं और प्लेन को बुधवार रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hazrat Shahjalal International Airport) पर उतारा गया। जिसके बाद कमांडो और सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाला और दमकलकर्मियों और एम्बुलेंस को सतर्क स्थिति में तैनात रखा गया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पहले बताया था कि यात्रियों को बाद में पूरी सुरक्षा तलाशी के बाद उतारा गया, जबकि विमान को यात्री सामान और केबिन की जांच के लिए टर्मिनल क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान ले जाया गया। यात्रियों के सामान और विमान की गहन तलाशी के बाद मलेशियाई एयरलाइंस के विमान में बम की खबर ‘झूठी’ निकली है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सेना के कमांडो, वायु सेना की बम निरोधक इकाइयों, और दूसरी फोर्सेज़ को बुलाकर तलाशी अभियान चलाया।

बम होने की खबर बांग्लादेश की विशिष्ट अपराध रोधी रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) को आया था, हालांकि अधिकारियों ने फोन करने वाले स्रोत की पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया। मलेशियाई अधिकारियों के साथ बाद में की गई बातचीत और खुफिया रिपोर्टों में भी सुझाव दिया गया कि विमान में ऐसा कोई खतरा नहीं था। उन्होंने कहा कि एसओपी का पालन करने के लिए विमान के केबिन, यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की गई क्योंकि यह सभी के लिए एक सुरक्षा का विषय था। हवाई अड्डे के अधिकारी के अनुसार निर्धारित विमान में 135 यात्री सवार थे, जिनमें 134 बांग्लादेशी और एक मलेशियाई नागरिक था।

विमान बुधवार रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर एचएसआईए (HSIA) में आपात स्थिति में उतरा, जिसके बाद कमांडो और सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाला और दमकलकर्मियों एवं एम्बुलेंस को सतर्क स्थिति में तैनात रखा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पहले बताया था कि यात्रियों को बाद में पूरी सुरक्षा तलाशी के बाद उतारा गया, जबकि विमान को यात्री सामान और केबिन की जांच के लिए टर्मिनल क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान ले जाया गया।

    follow google newsfollow whatsapp