पाकिस्तान की साजिश, ड्रोन से भेजे विस्फोटक
15 अगस्त से पहले पाकिस्तान की साजिश बेनकाब, पंजाब पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में विस्फोटक
BOMB MATERIAL RECOVERED FROM INDO PAK BORDER . SAYS PUNJAB POLICE
ADVERTISEMENT
09 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
पंजाब पुलिस ने 15 अगस्त से ठीक पहले बड़ी साजिश का खुलासा किया है। पुलिस ने पंजाब में लगी भारत-पाक सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसमें 5 हैंड ग्रेनेड, 100 कारतूस शामिल है। पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए ये विस्फोटक भेजे थे। टिफिन BOX में ये विस्फोटक रखे हुए थे। पंजाब पुलिस की मानें तो 15 अगस्त को बम धमाके की योजना थी। पुलिस के मुताबिक, आगे की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश का खुलासा
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक, अमृतसर में रविवार शाम को रुरल एरिया से हैंड ग्रेनेड, टिफिन बॉक्स , IED और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था। पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से विस्फोटक मिले है। ड्रोन क माध्यम से पाकिस्तान से भेजा गया हथियारों का ये जखीरा।
क्या क्या विस्फोटक था
5 हैंड ग्रेनेड
100 9mm कारतूस
टिफिन बम
IED बम में 2 किलो RDX लगाया गया था।
फोन के जरिए बम को आपरेट किया जा सकता था
पंजाब पुलिस के मुताबिक, स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था। मैग्नेट लगाकर बम को ऐसा बनाया गया था कि बम की मिसहैंडलिंग होने पर भी धमाका हो सकता था। फोन के जरिये भी बम को आपरेट किया जा सकता था। पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक, टिफिन बॉक्स बम के माध्यम से किसी भीड़भाड़ वाली जगह को टॉरगेट करने की तैयारी थी।
ADVERTISEMENT