फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, रिया चक्रवर्ती और अरमान कोहली। बॉलीवुड से जुडे ये वो चंद चर्चित नाम हैं, जो पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स केस में एऩसीबी के निशाने पर रहे। शुरुआत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से हुई थी। इसके बाद व्हाट्सएप चैट लीक होने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि बड़े-बड़े नामों पर फंदा कसने लगा।
ड्रग्स और बॉलीवुड का कनेक्शन! अभी और कितने सितारों का लगेगा नंबर
bollywood drugs connection
ADVERTISEMENT
06 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स केस में अपना पक्ष रखने के लिए एनसीबी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े। आर्यन ड्रग्स केस में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी कई बार एनसीबी दफ्तर आना पड़ा। एक्टर अरमान कोहली तो अभी भी जेल में बंद हैँ। इन सब हाईप्रोफाइल मामलों से मुंबई एनसीबी जोन और इसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मशहूर हो गए। कभी वानखेड़े मुंबई एय़रपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के रूप में बॉलीवुड कलाकारों के लिए खौफ का नाम थे और अब बतौर एनसीबी जोनल डायरेक्टर मायानगरी के सितारों के लिए खौफ बन गए।
ADVERTISEMENT
समीर वानखेड़े को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब आर्यन ड्रग्स केस के एक गवाह प्रभाकर सैल ने हलफनामा देकर खुलासा किया कि उन्होंने केस के स्वतंत्र गवाह किरन गोसावी को सैम डिसूजा नामक शख्स से फोन पर बात करते सुना था जिसमें शाहरुख खान से 26 करोड़ की सौदेबाजी की बात हो रही थी जिसमें आठ करोड़ समीर वानखेड़े को मिलना था। सैल के बयान के बाद वानखेड़े के आसपास फंदा कसने लगा। एनसीबी हिरासत में बैठे आर्यन खान के साथ किरन गोसावी की ये सेल्फी और आर्यन के साथ पकड़े गए अरबाज मर्चेंट एनसीबी दफ्तर ले जाते बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली के इस वीडियो ने एनसीबी के कामकाज पर तमाम सवाल खड़े कर दिए। बाद में पता चला गोसावी धोखाधड़ी का पुराना आरोपी है और उसे पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आर्यन ड्रग्स केस में एक के बाद एक खुलासे होते गए। नवाब मलिक ने एक वीडियो जारी खुलासा किया कि क्रूज पार्टी के आयोजक काशिफ खान को समीर वानखेड़े ने छोड़ दिया। मलिक ने आरोप लगाया काशिफ खान ड्रग्स का धंधा करता है। इन तमाम आरोपों से समीर वानखेड़े की छवि तार-तार हो गई। साहसी और ईमानदार अफसर की छवि को धक्का लगा। अब सारी नजरें एसआईटी जांच पर हैं। ये जांच ना सिर्फ आर्यन खान के आरोपों का हिसाब करेगी बल्कि ये भी तय हो जाएगा कि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों में कितना दम है?
ADVERTISEMENT