जब लड़की की लाश को कार से घसीटा जा रहा था तब PCR में मौजूद पुलिसवाले होश में ही नहीं थे!

Delhi Crime: दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की लाश को कई किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना के एक चश्मदीद ने जो कुछ बताया वो तो हादसे से भी ज़्यादा भयानक है, क्योंकि उसने पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी

CrimeTak

02 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाक़े से जो घटना सामने आई है उसने नए साल के जश्न को पूरी तरह से फीका कर दिया है। साल के पहले ही दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरी दिल्ली को झकझोरकर रख दिया है। 23 सालकी उस लड़की की दर्दनाक मौत के बाद एक चश्मदीद ने पूरी घटना का जो ब्योरा दिया वो बेहद खौफनाक और दिल दहलाने वाला है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की सुस्ती पर एक बार फिर सवाल उठने लगे।

चश्मदीद ने जो कुछ बताया वो वाकई खौफनाक भी है। बकौल चश्मदीद उसने कई बार पुलिस को कॉल किया, जब उसने अपनी आंखों से वो भयानक मंजर देखा था। इतना ही नहीं घटना से कुछ ही दूरी पर एक पीसीआर वैन तो मौजूद थी लेकिन उसमें मौजूद पुलिसकर्मी होश में नहीं थे।

राजधानी में रविवार को तड़के ये वारदात हुई जो हादसे की शक्ल में सामने थी। नए साल के जश्न के बीच कार पर सवार पांच नौजवानों ने एक 23 साल की लड़की को अपनी कार में चार किलोमीटर तक घसीटा। ये मंजर और हादसा इस कदर भयानक था कि सड़क पर घिसटते घिसटते लड़की का पूरा शरीर क्षत विक्षत हो गया।

सबसे ज़्यादा हैरानी की बात ये है कि इस हादसे का चश्मदीद  घटना के बाद से लेकर सुबह पांच बजे तक लगातार पुलिस को कॉल करता रहा और वारदात के बारे में पूरी जानकारी देता रहा लेकिन मौके पर कोई भी नहीं आया।

चश्मदीद के मुताबिक उसने कार का बेगमपुर तक पीछा भी किया था। इसी बीच उसकी निगाह वहीं पास में मौजूद एक पीसीआर वैन पर पड़ी जिसमें मौजूद पुलिसवाले होश में नहीं थे। और जब चश्मदीद ने उसे पूरी घटना के बारे में बताना चाहा तो उनमें से किसी ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Kanjhawala Kand : चश्मदीद ने देखा था उस लड़की को कार के पहिये में फंसकर घिसटते हुए। चश्मदीद की ये आंखों देखी है कि शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था और कार सवार कार को इधर उधर दौड़ा रहे थे। इसके बाद वो शव को गिराकर मौके से फरार भी हो गए।

चश्मदीद के मुताबिक वो सुबह करीब सवा तीन बजे दूध की डिलीवरी का इंतज़ार कर रहे थे तभी उन्हें ये मंजर नज़र आया। उन्होंने एक कार को आते देखा। और जब पास से कार गुज़री तो कार में पीछे के पहिसे से तेज आवाज़ आ रही थी।

पुलिस को मिली पीसीआर कॉल के मुताबिक रविवार की सुबह तड़के तीन बजे कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल मिली। पीसीआर कॉल में चश्मदीद ने इत्तेला दी थी कि एक लड़की की लाश बेलिबास हालत में सडक के किनारे पड़ी है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। ऐसा डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है।

डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुतबिक पुलिस ने कार पर सवार पांच लोगों को पकड़ लिया है। जिनमें से एक लड़का 26 साल का दीपक खन्ना ग्रामीण सेवा में ड्राइवर है। जबकि एक दूसरा लड़का अमित खन्ना उत्तम नगर में SBI कार्ड्स के लिए काम करता है।

तीसरे लड़के के बारे में पुलिस से पता चला है कि उसका नाम कृष्ण दिल्ली में स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है। जबकि एक लड़का 26 साल का मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है। पांचवां लड़का 27 साल का मनोज मित्तल पी ब्लॉक में सुल्तानपुरी में राशन की दुकान चलाता है।

Delhi Crime: पुलिस के मुताबिक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद लड़की कार के पहिये में फंस गई। लेकिन उसके बाद कार उस लड़की को बहुत दूर तक घसीटती ले गई। पुलिस को फोन पर मिली सूचना में बताया गया था कि एक ग्रे रंग की कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है जिसमें एक डेड बॉडी लटकी हुई है।

इतना ही नहीं, पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया था। पुलिस कार की तलाश करने लगी। उसके कुछ देर बाद ही पुलिस को इत्तेला मिली कि कंझावला सड़क पर लड़की का शव पड़ा है।

मौके पर पहुँची पुलिस को बीच सड़क पर लड़की का शव पड़ा मिला। जिस वक़्त शव पुलिस ने देखा उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। रेड पर बहुत देर तक घिसटने की वजह से लड़की के पैर गायब हो चुके थे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी में एएसजी एम अस्पताल भिजवा दिया। शव मॉर्चरी में रखवा दिया गया है।

पुलिस के एक अफसर का मानना है कि इस मामले में किसी भी तरह का कोई सेक्शुअल असॉल्ट का मामला नहीं नज़र आता है। अब तक की पुलिस की जांच में यही सामने आया है कि ये एक जानलेवा हादसा भर था।

इसी बीच हादसे को लेकर दिल्ली की महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की लाश मिली। और बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी और फिर लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा। ये बेहद भयानक है।

    follow google newsfollow whatsapp