UP News : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने मां-बेटी समेत दो दलित महिलाओं के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किये हैं।
मुजफ्फरनगर में संदिग्ध हालत में दो महिलाओं के शव मिले, पुलिस
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने मां-बेटी समेत दो दलित महिलाओं के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किये हैं।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
26 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 26 2023 5:45 PM)
पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रशांत कुमार ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ी गांव में मंगलवार को अनुसूचित जाति के विजय की पत्नी मिथिलेश (50) और उसकी बेटी मुकेश (19) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
ADVERTISEMENT
पीटीआई के मुताबिक, कुमार ने बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित महिलाएं घर में सो रही थी और परिवार के बाकी सदस्य भी घर के दूसरे कमरों में सो रहे थे। उनके शव अलग-अलग हालत में पाए गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ADVERTISEMENT