Blinkit App: आजकल ऐसे कई एप्स (Online Food Apps) है जिनके चलते अब सामान खरीदने के लिए बार-बार बाजार जाने की जरूरत नहीं होती है. ब्लिंकिट (Blinkit), स्विगी (Swiggy), जौमैटो (Zomato) जैसे कई एप्स मार्केट में आ चुके हैं. बस फोन में एप डउनलोड करे और घर पर ही आपका सामान डिलीवर हो जाता है. फिर खाना हो या खाना बनाने का सामान. कई बार ऐसा होता है कि सामान कुछ मंगाया जाता है और आपके घर पर कुछ और आ जाता है. लेकिन इस बार जो हुआ है वो हैरान कर देगा.
नितिन आरोरा नाम के एक यूजर ने अपने साथ हुई इस घटना की कहानी सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर की है. नितिन ने ब्लिंकिट एप (Blinkit app) से ब्रेड का पैकेट मंगाया था. वो पैकेट जब उसके पास आया तो हैरान कर देने वाला था. उस ब्रेड के पैकेट के अंदर एक चूहा मौजूद (Rat Inside Break Packet) था.
Blinkit App: ऑनलाइन मंगाया ब्रेड, उसमें निकला जिंदा चूहा
Blinkit App: ऑनलाइन एप से मंगाया ब्रेड (Rat inside bread packet) जिसमें निकला जिंदा चूहा, शख्स नें शेयर की फोटो (viral photo)
ADVERTISEMENT
Social Media
12 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
ADVERTISEMENT
जिंदा चूहा किया डिलीवर
इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि जब उन्हें पैकेट दिया गाया तो उस समय तक वो चूहा जिंदा था. डिलीवरी बॉय पैकेट में जिंदा चूहा को लेकर घर तक पहुंच गया और उसे इसके बारे में कोई खबर ही नहीं थी.
ट्विटर पर नितिन ने अपने अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ‘’ये सब हमारे लिए एक चेतावनी है. आगे लिखा कि अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है तो इसके बजाए कुछ घंटो का इंतजार करना मनजूर है''. इसके साथ ही यूजर ने ब्रेड में आए चूहे की फोटो भी शेयर की है.इस मामले में डिलीवरी कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है, कहा कि इस मामले को देखने के लिए अपना नंबर शेयर करे और ऑडर आईडी भी मैसेज कर शेयर करे.
ADVERTISEMENT