कैबिनेट मंत्री को 'हनीट्रैप' में फंसाने की साज़िश, न्यूड वीडियो से मॉडल को बनाया मोहरा!

परेशान मॉडल ने जोधपुर में की खुदकुशी की कोशिश

CrimeTak

02 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

जोधपुर की भीड़भाड़ वाली जगह रातानाडा में रविवार की शाम एक अजीब वारदात होती है. होटल लॉर्डस इन की सातवीं मंज़िल पर मौजूद एक मशहूर रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट से अचानक एक लड़की सीधे नीचे आ गिरती है. लेकिन इसे इत्तेफ़ाक कहें या फिर लड़की की खुशक़िस्मती, वो वहां खड़ी एक एसयूवी के पीछे वाले शीशे पर गिरती है और फिर चोट और दहशत से बेहोश हो जाती है. आनन-फ़ानन में लड़की को शहर के ही मथुरादास माथुर अस्पताल यानी एमडीएम में भर्ती करवाया जाता है.

लड़की के पिता और भाई भी मौक़ा-ए-वारदात से होते हुए अस्पताल आ पहुंचते हैं. घरवालों से पुलिस पूछताछ करती है, तो पता चलता है कि लड़की का ऊपर से गिरना महज़ कोई हादसा नहीं बल्कि खुदकुशी की कोशिश है. असल में ऊपर से कूदने से पहले लड़की ने ख़ुद अपने भाई को फ़ोन कर अपने दिमाग़ में चल रही उथल-पुथल का ज़िक्र किया था और बताया था कि कुछ लोग उसे ब्लैकमेल कर रही है और इसलिए वो ख़ुदकुशी करने जा रही है.

एक ऑडियो क्लिप में छुपा है साज़िश का सच!

लड़की के घरवाले पुलिस को अपनी बेटी के कुछ ऑडियो क्लिप्स भी सौंपते हैं, जो उनके फ़ोन पर रिकॉर्ड हुए थे और एक ऑडियो क्लिप ऐसा भी था, जिसे खुद इस लड़की ने रिकॉर्ड कर अपने भाई को भेजा था. इस क्लिप में उसने एक ब्यूटिशियन दिपाली और एक पत्रकार अक्षत का ज़िक्र करते हुए बताया था कि किस तरह से इन दोनों ने उसे न्यूड वीडियो क्लिप्स और तस्वीरों के ज़रिए अपने जाल में फांसा और हनीट्रैप के एक बड़े रैकेट में किसी मोहरे की तरह उसका इस्तेमाल करने की कोशिश की, जिसके चलते उसे ये क़दम उठाना पड़ रहा है.

ऑडियो क्लिप के रिसीव होते ही घरवालों के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने अपनी बेटी को फ़ोन पर ही रोकने समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन लड़की ने होटल लॉर्ड्स इन के रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट में पहुंच कर ऊपर से छलांग लगा दी.

न्यूड वीडियो से मॉडल की ब्लैकमेलिंग!

क़रीब तीन महीने पहले वो एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में उदयपुर और जयपुर के दौरे पर गई थी. यहां इस मॉडल की मुलाक़ात एक ब्यूटिशियन और पत्रकार से हुई थी और दिपाली और अक्षत नाम के ये दोनों किरदार अब इस लड़की को ब्लैकमेल करते हुए दोबारा अपने पास उदयपुर बुला रहे थे. लड़की ने बताया कि दोनों ने जयपुर और उदयपुर में शूट के दौरान चोरी-छिपे उसके बाथरूम में ख़ुफ़िया कैमरा लगा दिया और इन्हीं कैमरों के ज़रिए उसके न्यूड वीडियोज़ शूट कर लिए.

अब मॉडल धंधेबाज़ों के जाल में बुरी तरह फंस चुकी थी और उसके पास दोनों की बात मानने के सिवाय कोई चारा नहीं था. हार कर वो फिर 21 जनवरी को उनके बुलाने पर उदयपुर पहुंची. और यहीं से असली खेल शुरू हुआ. दिपाली और अक्षत दरअसल राजस्थान के ही एक कैबिनेट मंत्री को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर मुंहमांगी क़ीमत वसूलना चाहते थे और दोनों का इरादा इस हनीट्रैप में इस मॉडल को किसी मोहरे की तरह इस्तेमाल करना था.

कैबिनेट मंत्री का फंसाने का चारा बनी मॉडल!

तय साज़िश के मुताबिक कुछ दिन बाद दिपाली और अक्षत इस मॉडल के अलावा एक और लड़की को लेकर उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का चुनाव क्षेत्र है और जाट वहीं से विधायक भी हैं. 29 जनवरी को मंत्री रामलाल जाट सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर रहे थे. और यहीं इस मॉडल समेत दो लड़कियों को लेकर पहुंचे दिपाली और अक्षत जाट को बी अपने जाल में फांसने की कोशिश की. उन्होंने किसी काम के बहाने से एक फाइल तैयार करवाई और इसे मंत्री के सामने पेश किया. उन्हें उम्मीद थी कि मंत्री लड़कियों को देखते ही पिघल जाएंगे और बात आगे बढ़ जाएगी, लेकिन जन सुनवाई में मंत्री ने दोनों को काम ना कर पाने का दो टूक जवाब दे दिया.

न्यूड वीडियोज़ नहीं मिलने पर की जान देने की कोशिश

लेकिन अब दिपाली और अक्षत इन दोनों लड़कियों को आगे हनीट्रैप के मोहरे की तरह मंत्री के पास भेजने की तैयारी में लग गए. हालांकि ये मॉडल इस बात के लिए बिल्कुल राज़ी नहीं थी और वो लगातार धंधेबाज़ों से ये आइडिया ड्रॉप करने और उसे उसका न्यूड वीडियो और तस्वीरें वापस लौटा देने की मांग कर रही थी, लेकिन दोनों ही धंधेबाज़ ब्लैकमेलिंग पर उतारू थे. ऐसे में मॉडल ने ख़ुदकुशी करने का फ़ैसला कर लिया. इस कहानी के सामने बाद अब पुलिस ने दिपाली और अक्षत को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp