ये वीडियो जिसका लिंक हम इस स्टोरी के ज़रिए आपतक पहुंचा रहे हैं उसमे एक ऐसी हरक़त कैद हुई है जिसके लिए एक शख़्स को 10 साल के लिए जेल भेज दिया गया है.
शॉप पर सामान खरीदने आई महिला को पीछे से आकर लगाया SPERM वाला इंजेक्शन, वीडियो में क़ैद हुआ अटैकर
Bizarre! US woman attacked with semen-filled syringe, incident caught on camera, attacker jailed
ADVERTISEMENT
14 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
ये वीडियो अमेरिका का है. जहां एक शख़्स सुपरमार्केट में मौजूद एक महिला के साथ ऐसा घिनौना और अजीब काम करता है जिसे देख कोई भी घबरा जाए. सुपरमार्केट का दरवाज़ा खुलते ही केटी पीटर्स नाम की ये महिला ट्रॉली लेकर अंदर आती है कि तभी पीछे से ये आदमी आकर इसपर किसी इंजेक्शन से वार करता है.
ADVERTISEMENT
महिला घबरा कर पीछे देखती है कि आख़िर उसके साथ क्या हुआ है. वीडियो में दिख रहे 52 साल के इस शख़्स का नाम थॉमस ब्रायन स्टेमन है और इसने सुपरमार्केट में एक ऐसी अश्लील हरक़त की है जिसके लिए इसे सज़ा मिलनी ज़रूरी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक सनकी थॉमस ने अमेरिका के मैरीलैंड स्थित एक सुपरमार्केट में इस वारदात को अंजाम दिया था. थॉमस ने सुपरमार्केट में मौजूद महिला को स्पर्म का इंजेक्शन लगा दिया था. वो अचानक महिला के पीछे पहुंचा और इंजेक्शन लगा कर केटी पर हमला बोल दिया. सिरिंज के चुभते ही महिला को दर्द हुआ और वह चीखने लगी. इतना ही नहीं इस आरोपी ने मौके से फरार होने से पहले केटी से ये तक पूछा कि क्या यह मधुमक्खी के डंक जैसा लगता है.
दरअसल ये घटना फरवरी 2020 की है. सिरिंज अटैक की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी और इसी के आधार पर पुलिस थॉमस तक पहुंच सकी. पुलिस को थॉमस की कार से स्पर्म वाले कई इंजेक्शन मिले थे. जिसके बाद ये माना जा रहा था कि उसने कई और महिलाओं को भी शिकार बनाया होगा.
इसा वारदात के बाद पीड़ित महिला केटी पीटर्स का कहना था कि वो थॉमस की हरकत से हैरान थीं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि थॉमस ने कौन सा इंजेक्शन लगाया है. वो HIV या कोई दूसरी घातक बीमारी का भी हो सकता था.
केटी ने कहा था कि ‘मैं बहुत घबरा गई थी. घटना के बाद 'मैं तुरंत अपने घर के लिए रवाना हो गई, जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा था, दर्द बढ़ रहा था. इससे मैं और भी ज्यादा टेंशन में आ गई. बाद में मुझे पता चला कि मैं स्पर्म अटैक का शिकार हुई हूं'.
आपको बता दें कि थॉमस को पहले भी कई मामलों में अपराधी ठहराया जा चुका है. साल 2020 में की गई इस वारदात को लेकर अदालत ने थॉमस को अब 10 साल के लिए जेल भेज दिया है. कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने जो भी किया, वो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि सीमन अटैक की कुछ घटनाएं पहले भी आमने आई हैं.
ADVERTISEMENT