बिट्टू बजरंगी के भाई की इलाज के दौरान मौत, किसने जलाया था महेश पांचाल को?

Bittoo Bajrangi Brother Died: फरीदाबाद के गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Bittoo Bajrangi Brother Died

Bittoo Bajrangi Brother Died

09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 11:40 AM)

follow google news

Bittoo Bajrangi Brother Died: गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत हो गई है। वो एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे जली हुई हालत में एडमिट कराया गया था। इस सिलसिले में एसआईटी टीम जांच कर रही है।

बिट्टू के भाई का नाम महेश पांचाल है। दिसंबर में बजंरगी के भाई महेश पांचाल ने आरोप लगाया था कि फरीदाबाद में कुछ लोगों ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। कुछ दिनों बाद फरीदाबाद पुलिस ने ये केस ही पलट दिया था। पुलिस ने कहा था कि महेश पांचाल आग में गिरने के बाद जल गया था और इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं है कि उसे किसी ने आग में धकेला।

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए बजरंगी के भाई की सोमवार रात करीब आठ बजे दिल्ली एम्स में मौत हो गई। इस बात की पुष्टि खुद बजरंगी ने की है।

जब ये वाक्या हुआ, उस वक्त महेश अपने घर पर था। बिट्टू ने कहा था कि करीब डेढ़ बजे उनका भाई घर आया था। उसने गेट खटखटाया और अपनी पत्नी नेहा को आवाज दी थी। महेश ने कहा था कि जल्दी दरवाजा खोलो किसी ने मुझे आग लगा दी है। अब सवाल ये उठता है कि उसे किन लोगों ने आग लगाई थी? क्या इस सिलसिले में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत मिला? सवाल ये भी है कि क्या उसे किसी ने आग लगाई या फिर उसने खुद को ही आग लगा ली?

इसके बाद उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया,  वहां डॉक्टर ने उसे 60% जला हुआ बताकर प्राथमिक इलाज देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। उसके बाद उसे फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp