चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपने स्टाफ, सेना के उच्च अधिकारियों और पत्नी के साथ Mi-17V-5 में सवार होकर दिल्ली से कुन्नूर के लिए रवाना हुआ, यहां तमिलनाडु के वेलिंग्टन में सीडीएस बिपिन रावत एक खास कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सीडीएस बिपिन रावत को वेलिंग्टन के आर्मी कॉलेज में लेक्चर देना था।
कुन्नूर से यहां जा रहा था सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर
Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर में सवार होकर बिपिन रावत कहा के लिए रवाना हुए थे, जाने पूरी खबर की विस्तृत जानकारी और हेलीकाप्टर क्रैश से जुड़ी और खबरें, Read crime news in Hindi and more on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
08 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
सुलूर से इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसा तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हुआ। ये घने जंगलों वाला इलाका है, इसे 'क्वीन ऑफ हिल स्टेशन' भी कहते हैं। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ADVERTISEMENT
सीडीएस जनरल रावत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वेलिंग्टन सशस्त्र बल कॉलेज में गए थे। वहीं से लौटकर कुन्नूर की तरफ आ रहे थे। उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनकी सुरक्षा में तैनात पांच कमांडो और निजी सुरक्षाकर्मी, एक ब्रिगेडियर और एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी हेलीकॉप्टर में सवार थे।
ADVERTISEMENT