Gujarat News : गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से रेप और उनके परिवार के कई सदस्यों की हत्या के अपराध में उम्रकैद की सजा काट रहे दोषियों को समय से पूर्व सजा माफी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुईयां की पीठ सुनाएगी फैसला।
सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार मामले में सजायाफ्ता दोषियों को दी गई उम्रकैद की सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 8 जनवरी को फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 12 अक्टूबर को बिलकिस समेत अन्य की याचिकाओं पर फैसला  सुरक्षित किया था।
इस कांड के 11 दोषियों की समय से पहले हुई रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।