Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपने बेटे की मौत का ऐसा इंतकाम लिया कि जिसने भी सुना उसकी रुह कांप उठी। युवक ने अपने पांच साल के बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 20 साल के नर्सिंग छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी।
5 साल के बेटे की मौत का ऐसा खौफनाक बदला, जिसे सुनकर रुह कांप जाएगी!
Shocking Murder Case: पुलिस को जांच में पता चला कि राजकुमार नाम के शख्स के बेटे मानस की लाश एक साल पहले फंदे से लटकती मिली थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 2:52 PM)
गौरतलब है कि मंगलवार को छात्र अमित सूर्यवंशी की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मरने वाले युवक का नाम अमित सूर्यवंशी है जो कि सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया का रहने वाला था। अमित की लाश मंगलवार की सुबह बिलासपुर-रतनपुर रोड में तुर्काडीह के पास झाड़ियों में मिली थी। शव की पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम में पता चला कि अमित की गमछे से गला दबाकर हत्या की गई थी।
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमित अपने मामा गांव गतौरी में रहता था। सोमवार की रात करीब 9 बजे तक वह गांव में ही था। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि अमित को 17 साल के नाबालिग दोस्त के साथ देखा गया था। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो कत्ल की वारदात का पूरा खुलासा हो गया।
पुलिस को जांच में पता चला कि राजकुमार नाम के शख्स के बेटे मानस की लाश एक साल पहले फंदे से लटकती मिली थी। राजकुमार को शक था कि उसके बेटे की हत्या अमित ने की है। यही वजह थी कि राजकुमार ने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अमित की हत्या का प्लान बनाया।
प्लान के मुताबिक राजकुमार ने अमित और उसके नाबालिग साथी को साथ में लिया और सेमरताल जाकर शराब पी। यहां अमित से राजकुमार के बीच बेटे की मौत को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद राजकुमार ने अमित के गमछे की उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को टिकाने लगा दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT