Bijnor: Love Birds पहुंचे एक्जामिनेशन सेंटर, दूल्हा-दुल्हन को देख कर सब चौंक गए!

UP Police Constable Exam Couple Reached at Exam Center: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए 1 नहीं 2 नहीं, बल्कि पूरे 17 जोडे़ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इससे पहले सभी ने शादी की रस्में निभाई और फिर एक्जाम दिया। ये एक्जाम 17 औ 18 फरवर

UP Police Constable Exam Couple Reached at Exam Center

UP Police Constable Exam Couple Reached at Exam Center

19 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 19 2024 2:15 PM)

follow google news

संजीव शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Police Constable Exam Couple Reached at Exam Center: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए 1 नहीं 2 नहीं, बल्कि पूरे 17 जोडे़ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इससे पहले सभी ने शादी की रस्में निभाई और फिर एक्जाम दिया। ये एक्जाम 17 औ 18 फरवरी को था। करीब 60 हजार पदों के लिए ये एक्जाम हो रहा है।

यूपी के बिजनौर में एक अजीब वाक्या देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे थे। इनमें दर्जनों ऐसे थे, जिनकी कुछ ही घंटे पहले शादी हुई थी। इसके फौरन बाद वो परीक्षा देने सेंटर पहुंचे।

दरअसल, सीएम विवाह योजना के मुताबिक, बिजनौर के धामपुर ब्लॉक में 206 जोड़ों का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया था। 

इस कार्यक्रम में 17 ऐसे नए जोड़े भी शामिल हुए थे, जिनको परीक्षाएं देनी थीं। ऐसे में पहले इनकी शादियां हुईं। इसके बाद ये लोग एक्जाम सेंटर पहुंचे। इन्होंने परीक्षाएं दी।

बड़ी बात यह रही कि इन्होंने अपना जीवन साथी भी चुना और भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस परीक्षा भी दी।

    follow google newsfollow whatsapp