संजीव शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP News: 'बहुत तिरंगे बांट रहे हो, सिर तन से जुदा कर देंगे'
UP Crime News: 15 अगस्त को सवेरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिबाला के घर के बाहर दरवाजे पर हाथ से लिखा पर्चा चिपका मिला, जिसमें धमकी दी गई थी। कहा गया था 'बहुत तिरंगे बांट रहे हो, सिर तन से जुदा कर देंगे'
ADVERTISEMENT
16 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
Bijnor Crime News: ''अरुण तुम बहुत घर-घर तिरंगा बांट रहे हो। तुम्हारा भी सर तन से जुदा कर दिया जाएगा - ISI समर्थक।'' ये धमकी मिली है, यूपी के बिजनौर जिले में घर-घर तिरंगा बांटने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को। इससे परिवार खौफ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है। पता लगाया जा रहा है कि ये हरकत किसकी है ?
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला ?
जिले के किरतपुर निवासी शशि बाला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। उनके पति अरुण कुमार कश्यप रेस्टोरेंट्स चलाते हैं। आंगनबाड़ी कार्यककर्ता शशि बाला 13 से 15 अगस्त तक चले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने मोहल्ले में अपने पति के साथ राष्ट्रीय ध्वज बांट रही थीं।
15 अगस्त को सवेरे शशिबाला अपने घर के बाहर दरवाजे पर हाथ से लिखा पर्चा चिपका मिला, जिसमें उपरोक्त बातें लिखी थी। इस तरह के दो पर्चे घर के सामने दुकान और एक उसके सामने लगने वाले फास्ट फूड ठेले पर चिपके मिले।
परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के लोग जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और इन तीनों पर्चों को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही परिवार को सुरक्षा के लिए 2 सिपाही भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT