पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने फूंक दिया पुलिस स्टेशन

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने फूंक दिया पुलिस स्टेशन

CrimeTak

20 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

Bihar Crime News: ​बिहार के बेतिया जिले में होली के मौके पर DJ बजा रहे एक युवक को पुलिस पकड़ ले गई. आरोप है कि पुलिस ने युवक को बुरी तरह पीटा, जिससे युवक की मौत हो गई.पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी सहित थाने में आग लगा दी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सभी पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए.

जानकारी के अनुसार, बिहार के बेतिया जिले में एक युवक होली के डीजे बजा रहा था. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई. यह घटना जिले के सिकटा प्रखंड के बलथर थाना क्षेत्र के आर्यनगर गांव की है. आर्यनगर गांव का रहने वाला अमृत यादव होली के दिन गांव में डीजे बजा रहा था, तभी बलथर थाने की पुलिस वहां पहुंच गई. इसके बाद उस युवक को पुलिस अपने साथ थाने लेकर पहुंच गई. इस दौरान युवक अमृत यादव की थाने में मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव

युवक की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इक्कट्ठा हो गए और थाने का घेराव करने लगे. देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई और थाने की गाड़ी समेत थाने में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान थाने सहित राहगीरों पर पत्थर भी चलाना शुरू कर दिया. उग्र भीड़ को देखते हुए थाने के सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़कर भाग खड़े हुए.

भीड़ इतनी बेकाबू होने लगी कि आस-पास के करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस को बुलाना पड़ गया. इसके बावजूद पुलिस को भीड़ के सामने से भागना पड़ा. वहीं बाद में घटना की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारी मामले को शांत कराने में जुट गए हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp