Bihar: अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है। जहां कलयुगी पिता ने शर्मसार करने वाली हरकत की है। महेश्वर कहार की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी के मरने के बाद सौतेली बेटी से जबरन शादी की बल्कि शादी के बाद रिश्ते में खटास आने लगी तो गोली मारकर उसकी हत्या भी कर दी. घटना बीते रविवार की है. इसके बारे में जब लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बाप ने सौतेली बेटी से जबरन की शादी, फिर इस कारण गोली मारकर हत्या कर दी...
Bihar में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी से जबरन शादी की, फिर अवैध संबंध के शक में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार, Read more Bihar crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
आरोपी ने की थी तीन शादियां
पुलिस ने बताया कि जलपुरा गांव के रहने वाले मकेश्वर राम ने तीन शादी की थी। जिसमें एक पत्नी की मौत हो चुकी थी, जबकि एक पत्नी भाग गई। इसके बाद आरोपी शख्स ने अपनी सौतेली बेटी से ही शादी रचा ली और उसे जबरन अपने पास रखना चाहता था। मृतक रानी देवी ने उसके पास रहने से इनकार कर दिया। उसने अरवल में ही किराये के एक मकान में रहना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने अवैध संबंध के शक में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता ओके झांसा देकर अपने घर जलपुरा बुलाया और उस पर किसी व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का आरोप भी लगाया. इसी दौरान उसने पिस्तौल निकालकर उसे गोली मार दी. थानाध्यक्ष शंभु पासवान जलपुरा ने बताया कि आरोपी पर हत्या और बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के निकटतम परिजन के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. हत्यारोपित के पास से पिस्तौल भी बरामद हुआ है.
ADVERTISEMENT