Bihar Spurious Liquor: 74 मौतों के बाद बिहार में छापा मारने पहुंची पुलिस पर शराब माफिया का हमला

Bihar Spurious Liquor Raid: बिहार के बगहा में शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारियों ने हमला बोल दिया।

CrimeTak

20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

गिरिन्द्र के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bihar: बिहार में शराब माफिया पर छापेमारी करना पुलिस को महंगा पड़ा। शराब माफियों ने पुलिस टीम पर हमला हुआ है। ये घटना बगहा के रामनगर में हुई।

कैसे हुआ वाक्या ?

छापेमारी के दौरान अचानक महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। कारोबारियों की ओर से टीम पर पत्थरबाजी भी की गई है, जिसमें रामनगर थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार अरुण समेत 3 पुलिसकर्मियों के घायल हो गए। पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Bihar: अभी तक जहरीली शराब पीने की वजह से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि शराब से मौत पर कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया था। इस संबंध में कोर्ट ने जल्द सुनवाई की मांग खारिज कर दी थी।

Spurious Liquor: दरअसल, बिहार के सारण जिले में हुई जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इस हादसे की एसआईटी से जांच कराने और पीडितों को मुआवजे दिए जाने की मांग की गई थी।

उधर, इस सिलसिले में प्रशासन जांच कर रहा है। अभी भी कई लोगों का इलाज जारी है। इसे अब तक की सबसे बड़ी शराब त्रासदी माना जा रहा है। कई लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन सच ये भी है कि बिहार में जहरीली शराब का धंधा जोरशोर से चल रहा है।

इस सिलसिले में कुछ असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया है रामनगर शहर के धांगड़टोली में बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन हो रहा है और बिक्री की जा रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई, लेकिन कारोबारियों ने पुलिस पर हमला करा दिया।बिहार में जहरीली शराब कब बंद होगी?

बिहार में जहरीली शराब कब बंद होगी?बिहार में जहरीली शराब कब बंद होगी?

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp