Bihar: रेलवे कर्मचारियों की यात्रियों के साथ बदसलूकी की खबरें अक्सर सुनने और देखने को मिलती हैं। ऐसी ही एक और घटना बिहार से सामने आई है, जहाँ एक ट्रेन के कोच कंडक्टर ने विकलांग शख्स के साथ बदसलूकी की। बिहार तके समस्तीपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के दिव्यांग कोच में एक यात्री को गार्ड ने धक्का देकर उतार दिया। वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर डीआरएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। अधिकारी ने इसे दुखद बताते हुए गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।
हुजूर ये इंसानियत नहीं है! रेलवे गार्ड ने की दिव्यांग के साथ बदसलूकी, धक्का देकर ट्रेन से नीचे उतारा
ट्रेन के गार्ड ने दिव्यांग के साथ बदसलूकी की। बैसाखी वाले शख्स को धक्का देकर ट्रेन से नीचे उतार दिया। समस्तीपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के दिव्यांग कोच में एक यात्री को गार्ड ने धक्का देकर उतारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
• 05:16 PM • 15 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
दिव्यांगजनों के लिए रिजर्व रखी जाती है बोगियां
डीआरएम ने घटना पर मांगी माफी
रेलवे का बट्टा लगा रहे कर्मचारी
गार्ड ने की दिव्यांग के साथ बदसलूकी
ADVERTISEMENT
यूं तो देश भर में हाल ही में कई ट्रेन दुर्घटनाएँ हुई हैं और कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं जिनमें दावा किया गया है कि यात्री ट्रेनों में यात्रा करते समय यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने और विवादों को लेकर उनके साथ हाथापाई करने की भी खबरें सामने आई हैं। समस्तीपुर की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कोच कंडक्टर विकलांग शख्स से बदसलूकी कर रहा है।
धक्का देकर ट्रेन से नीचे उतारा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भारतीय रेलवे कर्मचारी के व्यवहार की लोगों ने जमकर आलोचना की। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार 13 अगस्त की है। जो कि समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। ये ट्रेन सहारसा से नई दिल्ली की तरफ जा रही थी। ट्रेन गार्ड ने शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के साथ हाथापाई की और उसे ट्रेन से धकेलने की कोशिश की। ये गार्ड समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात था। वीडियो में ट्रेन गार्ड को विकलांग शख्स पर चीखते चिल्लाते हुए और उसे ट्रेन से उतरने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है।
डीआरएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया
जैसे ही बहस बढ़ी, गार्ड ने विकलांग व्यक्ति को कॉलर से पकड़ लिया और उसे गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद गार्ड ने उस व्यक्ति को ट्रेन से नीचे धकेलने की कोशिश की और उस व्यक्ति को ट्रेन से बाहर निकालने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल को बुला लिया। घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि रेलवे कर्मचारी को अधिक मानवता दिखानी चाहिए थी और विकलांग शख्स के साथ दुर्व्यवहार करने से बचना चाहिए था।
वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के दिव्यांग कोच की घटना
वीडियो में विकलांग शख्स बैसाखी के सहारे खड़ा दिख रहा है। घटना में शामिल ट्रेन गार्ड की पहचान राम आशीष दास के रूप में हुई है। रोस्दा के थठिया गांव का रहने वाला दिव्यांग व्यक्ति वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था। मांग हो रही है कि भारतीय रेलवे को विकलांग यात्री के साथ इस व्यवहार के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ADVERTISEMENT