'खुशी को मार दिया, अब उसके पास जा रहा हूं...' गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद युवक ने FB Live कर दे दी जान

Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में छात्रा निवेदिता नयन की हत्या के 24 घंटे बाद उसके बॉयफ्रेंड अंकित अहीर ने भी खुदकुशी कर ली.

Ankit Committed Suicide By Doing Facebook live

Ankit Committed Suicide By Doing Facebook live

14 May 2023 (अपडेटेड: May 14 2023 11:33 AM)

follow google news

Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में छात्रा निवेदिता नयन की हत्या के 24 घंटे बाद उसके बॉयफ्रेंड अंकित अहीर ने भी खुदकुशी कर ली. अंकित ने शनिवार शाम को फेसबुक पर लाइव आकर अपनी जान लेने का एलान किया. इसके बाद, किसी ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी और वे तत्काल पुलिस को संपर्क करने के भागे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग कर अंकित के घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो उसने खुदकुशी कर ली थी.

Ankit Committed Suicide By Doing Facebook live


 

निवेदिता नयन की हत्या के बाद अंकित भाग रहा था ताकि वह पुलिस से बच सके. इस दौरान, शनिवार को अंकित के परिजनों को जानकारी मिली कि अंकित ने सदर थाने क्षेत्र में स्थित एक मकान में खुदकुशी की है. जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने तत्काल उसके मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग की और उसके मकान पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

 पुलिस शुक्रवार शाम से ही अंकित की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी अभियान चला रही थी. सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर नजर रखी जा रही थी. अंकित ने शुक्रवार को शाम ढलते ही निवेदिता को गोली मारकर हत्या कर दी थी और दूसरे दिन, शनिवार को शाम ढलते ही वह खुदकुशी कर ली. उसका बैग घटनास्थल पर ही मिला.

निवेदिता और अंकित, दोनों बिहार के नवादा जिले के रहने वाले थे. अंकित अहीर और निवेदिता नयन अच्छे दोस्त थे. कहा जा रहा है कि अंकित, निवेदिता पर जान छिड़कता था. लेकिन किसी कारण से निवेदिता उससे दो महीने से नाराज थी. फिर अंकित ने शुक्रवार को उसे गोली मार दी. फेसबुक लाइव में अंकित अपने हाथ में रिवॉल्वर लेकर बता रहा है- 'मैंने खुशी को मार दिया है, अब मैं खुद अपने आप को मार रहा हूं... हम लोकेशन भेज दिए हैं, हमारा 87 वाला नंबर चालू है, आप लोग इस पर कॉल सकते हैं, लोकेशन दीदी को भेज दिए हैं। खुशी को मार दिए है, अब मैं उसके पास जा रहा हूं... बाई-बाई.'

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp