Bihar Patna News : बिहार की राजधानी पटना से अपहरण (Patna Abduction) की एक सनसनीखेज खबर आई है. मोबाइल कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव मैनेजर को अगवा करके 25 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगी गई है. अपहरण की ये घटना 4 मार्च की है. जिसका अपहरण हुआ उसका नाम सुमन सौरभ है. ये भागलपुर के रहने वाले हैं. वो 3 मार्च को पटना ऑफिस में काम से आए थे. 4 मार्च को भागलपुर लौटने से पहले पटना जंक्शन पहुंचे थे. यहां से उन्होंने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल भी किया था. दोनों में बात भी हुई थी. इसके बाद ही सुमन सौरभ का मोबाइल बंद हो गया और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
Bihar News : पटना जंक्शन से युवक का सनसनीखेज अपहरण, 25 लाख की मांगी फिरौती
Bihar Patna News : बिहार की राजधानी पटना से अपहरण (Patna Abduction) की एक सनसनीखेज खबर आई है. मोबाइल कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव मैनेजर को अगवा करके 25 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगी गई है.
ADVERTISEMENT
Patna case
07 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 7 2023 5:38 PM)
इस मामले में सुमन सौरभ के बहनोई विनय कुमार ने पटना जंक्शन के जीआरपी थाने में 6 मार्च को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इस युवक के गायब होने के बाद उनकी मां के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज आया. उस मैसेज में लिखा था कि अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो सुमन सौरभ के अकाउंट में 25 लाख रुपये डाल दो. अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो अंजाम बुरा होगा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT