बिहार से मनोज सिंह की रिपोर्ट
बिहार के पटना में 16 साल की लड़की का स्कूल जाते समय अपहरण, 5 लाख की फिरौती मांगी
Bihar Crime : बिहार के पटना में 16 साल की लड़की का सनसनीखेज तरीके से अपहरण. स्कूल जाते समय ही रास्ते से हुई किडनैपिंग.
ADVERTISEMENT
Bihar Patna News
20 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 20 2023 3:00 PM)
Bihar Patna Girl kidnapped News : बिहार में क्या फिर से अपहरणराज आ गया है? असल में राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से 16 साल की एक लड़की का स्कूल से लौटते समय अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वालों ने फोन पर धमकी देते हुए अब 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. स्कूल से जब छात्रा देर शाम तक घर नहीं लौटी तब पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने जांच शुरू की थी तभी लड़की के फोन से ही परिवारवालों को कॉल आई. जिसमें कहा गया कि अगर लड़की को सही सलामत जिंदा चाहते हो तो 5 लाख रुपये देने होंगे. पटना में लड़की के अपहरण का क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
Patna School Girl Kidnapped : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में एक 16 वर्षीय छात्रा के अपहरण से सनसनी मच गई है. पटना के फुलवारी शरीफ से एक लड़की रोजाना पटना के कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने जाती थी. सोमवार 18 सितंबर को भी वो स्कूल जा रही थी. बताया जा रहा है कि लड़की घर से तो निकली थी लेकिन अपने कॉलेज ही नहीं पहुंची थी. परिवार को लगा था कि वो कॉलेज में ही पढ़ रही होगी. लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी तब परिवार ने घोजबीन शुरू की. उसका फोन नंबर भी बंद था. शाम तक जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान होने लगे इसी बीच अपह्रत छात्रा के ही मोबाइल से घरवालों के नंबर पर फोन आया और बताया गया कि आपकी बेटी मेरे पास है. उनको छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये देने होंगे. इसके बाद से परिजन में डर का माहौल है.
घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को एक बच्ची के अपहरण होने का आवेदन मिला. इस आवेदन के आधार पर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. बच्ची के पिता के मोबाइल पर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है. उसे नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ADVERTISEMENT