Bihar News: बिहार के दो सीनियर IPS अफसर भिड़े!

Bihar News:Bihar News: बिहार के दो आईपीएस अफसर आपस में ही भिड़ गए हैं।

 बिहार के दो आईपीएस अफसर आपस में भिड़े

बिहार के दो आईपीएस अफसर आपस में भिड़े

10 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

रोहित कुमार सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bihar News: बिहार के दो आईपीएस अफसर आपस में ही भिड़ गए हैं। गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग की  महानिदेशक शोभा ओहटकर और 2003 बैच के आईपीएस अफसर आईजी विकास वैभव के बीच टकरार बढ़ गई है। अब डीजी ने आईजी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। उधर, आईजी विकास वैभव ने गुरुवार को डीजी पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था।

 

आईपीएस शोभा ओहटकर ने कहा, 'आईजी उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इस आचरण से अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। आपके द्वारा फोन रिकॉर्डिंग किए जाने की बात को लाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि ऑफिस में होने वाली चर्चाओं की आप रिकॉर्डिंग करते हैं, जो आपकी गलत मंशा को दिखलाता है। यह ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन है।' गौरतलब है कि विकास वैभव आईआईटी कानपुर से पास आउट होने के बाद वो सिविल सेवा में आए.  

विकास वैभव के पोस्ट में लिखा था, "मुझे आईजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं का दायित्व 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया और तब से ही सभी नए दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं (Recorded Too), परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है।”   

    follow google newsfollow whatsapp