Girl Stuck on Terrace: किशनगंज बालिका गृह में रह रही एक नाबालिक युवती बालिका गृह के छत के छज्जे पर आ कर फंस गई। नाबालिक युवती किस तरह छत होते हुए खिड़की के छज्जे तक पहुंची यह तो रहस्य बना हुआ है लेकिन इससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा मामले की सूचना सदर थाना को दी गयी और उसके बाद खिड़की के छज्जे पर फांसी (Woman Stuck On terrace) युवती के रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के कर्मी मौके पर पहुंचे और युवती को सीढ़ी की मदद से नीचे उतरा गया। युवती के रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। मौके पर मौजूद जिला बाल  संरक्षण अधिकारी ने कहा की लड़किया भाग नहीं रही थी बल्कि छत पर कपड़ा सुखाने गई थी उसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से यह घटना हुई है और वह सुरक्षित है। वहीं डीएम ने बताया कि सूचना मिली है कि कुछ लडकिया छत पर खेलने के लिए गयी थी इसी दौरान वह छजजे पर आ गयी और उसके बाद डर गयी कि वापस कैसे जाएगी। इसके बाद उसका रेस्क्यू कर उतारा गया और वह सुरक्षित है। मामले को लेकर दो सदस्यी टीम बनाई गयी है कि ऐसी नौबत क्यो आयी और सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद कारवाही की जाएगी।