Bihar Crime News: जमीनी विवाद में ऐसे कई मामले है. जिसमें जमीनी विवाद के कारण भाई ने भाई को मारा, चाचा, ताऊ को मार डाला. पर इस मामले में जमीनी विवाद के कारण पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी ने 40 दिन की बच्ची को जमीन में पटक-पटकर मार डाला. उस मासूम को मार दिया. जिसे इस देश- दुनिया के बारे में कुछ पता ही नहीं. जिसने अभी तक अपनी आंखो से इस दुनिया को अच्छे से अभी देखा ही नहीं. यह पूरा मामला बिहार के दरभंगा के सिंहवाड़ा का है. जहां जमीनी विवाद के चलते 40 दिन की मासूम की जान ले ली गई.
बिहार में जमीनी विवाद बना खूनी विवाद, पति-पत्नी ने 40 दिन की बच्ची के साथ कर डाली ये हरकत, जिसे देख के रौगंटे खडे हो गए!
बिहार के दरभंगा में जमीनी विवाद के कारण पति-पत्नी ने 40 दिन की बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत की. जिसने सुना उसके रौंगटे खडे हो गए. 40 दिन की मासूम बच्ची के साथ की गई ऐसी हैवानियत देख के लोगों के अंदर गुस्सा भर गया है. इस जमीनी विवाद में आखिर उस मासू
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 2:20 PM)
जमीन पर पटकर कर दी हत्या
ADVERTISEMENT
दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की भरवाड़ा नगर पंचायत में जमीन विवाद के चलते हत्या का मामला सामने आया है. पड़ोसियों के बीच चल रहे पुराने जमीनी विवाद में 40 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटककर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके दोनों मौके से फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत की है. जमीन विवाद से जुड़े मामले में इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
दोनों पति-पत्नी हुए फरार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित पिता ने बताया कि आलोक की पत्नी रीता और अनुज घात लगाकर घर के बाहर खड़े थे. उसकी पत्नी जूली कुमारी ने जैसे ही आंगन का दरवाजा खोला तो वह सीधे घर के अंदर घुस गए. रवि शंकर ने बताया कि वह बाथरूम में थे इस दौरान वह उसकी खोज करते हुए बिछावने पर लेटी हुई उसकी बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद दोनों धमकी देते हुए बाहर इंतजार कर रहे एक अन्य युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए. मामले की जांच में जुटी पुलिस.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT