Bihar News: जमीनी विवाद में 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या

Bihar News: जमीनी विवाद को लेकर बच्ची के पिता को ढूंढ़ रहे थे बदमाश, जब नहीं मिला तो बच्ची को जान से मार डाला.

Social Media

Social Media

25 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 25 2023 10:19 AM)

follow google news

Bihar News: बिहार के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने एक 8 साल की मासूम (8 Year Girl Murder) बच्ची की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है. बच्ची की हत्या तब हुई जब जमीन के विवाद को लेकर किसी के इशारे पर दो सुपारी किलर मृत बच्ची के पिता को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंचे. जब पिता दिखाई नहीं दिए तो बेटी पर ही गोली दाग कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव स्थित कॉलोनी की है. मृत बच्ची रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव निवासी कृष्णा सिंह की 8 वर्षीय पुत्री आराध्या सिंह है. जो हाल फिलहाल में आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव स्थित कॉलोनी में अपना घर बना कर रहते हैं और यही पर हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम भी दिया है. इधर बच्ची की हत्या की खबर सुनते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्ची के शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह का जमीन विवाद उनके गांव के ही कुछ लोगो से कई वर्षों से चला आ रहा. 

MURDER  NEWS | SOCIAL MEDIA

Bihar News: 25 एकड़ जमीन के विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर चार साल पूर्व भी गोली मारी गई थी जिसमे कृष्णा सिंह के भाई की हत्या हो गई थी और कृष्णा सिंह को भी गोली लगी थी. उसी विवाद में उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर शुक्रवार की देर रात भेलाई उनके मकान में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें कृष्णा सिंह की 8 वर्ष की बच्ची जो कि कक्षा एक मे पढ़ती थी उसको गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हथियार बन्द अपराधी आरा से फरार हो गए. इस मामले में उदवंतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के साथ ही छानबीन में जुट गई. वही बेखौफ अपराधियों द्वारा बच्ची की सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल भी कायम है.

    follow google newsfollow whatsapp