Bihar Crime: मुंगेर में डाकघर में सो रहे गार्ड की गला रेत कर हत्या, एक रात दो वारदात

Munger Murder: डाकघर के अंदर नाइट गार्ड की गला रेत कर हत्या कर दी गई, वहीं महज घटनास्थल से सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी।

CrimeTak

25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

मुंगेर से गोविंद कुमार की रिपोर्ट

Munger Crime News: एक तरफ जहां सोमवार (Monday) की रात लोग दिवाली (Diwali) का उत्सव मनाने में व्यस्त थे तो वहीं मुंगेर (Munger) जिले की ईस्ट कॉलोनी इलाके में अपराधियों ने जमकर तांडव किया। मुंगेर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने डाकघर (Post Office) में सो रहे गार्ड (Guard) का गल रेत कर कत्ल (Murder) कर दिया। शेखपुरा निवासी 59 साल का गार्ड श्याम देव प्रसाद महतो की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी रात में दूसरी वारदात हुई जहां बद्दी पाड़ा निवासी शंकर राम को बदमाशों ने गोली मार दी। गनीमत रही कि शंकर को गोली तो लगी लेकिन उनकी जान बच गई। गोली लगने के बाद शंकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

नाइट गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह गार्ड श्याम देव डाकघर की ड्यूटी पर आए थे। नगरपालिका के सामने डाकघर में रात्रि ड्यूटी के दौरान सोते वक्त कुछ लोगों ने श्याम देव की गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह डाकघर खोलने के लिए कर्मचारी डाकघर के मुख्य गेट पर गए और गार्ड ने गेट नही खोला।

कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब डाकघर कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस टीम ने डाक घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और जब अंदर दाखिल हुई तो सबके होश उड़ गए। डाकघर के अंदर रात्रि प्रहरी श्याम देव महतो खून से लथपथ पड़े थे। पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने श्याम देव के परिजनों को भी जानकारी दे दी है।

पुलिस ने गार्ड की हत्या के मामले में कई टीमें बनाकर जांच शुरु कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के गार्ड की गला रेत कर हत्या किया गया है। पुलिस जांच कर रही है इसके लिए स्पेशल टीम को भी बुलाया जा रहा है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि रात में ही गोलीबारी की घटना को भी जांच के दायरे मे लिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp