Bihar Tiger News: बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा (Bagaha) में आदमखोर (Man-Eater) बाघ (Tiger) छह महीने में 10 लोगों पर हमला कर चुका था इन हमले में 9 लोग मारे गए। जिसके बाद आदमखोर बाघ को मार गिराया गया। आदमखोर बाघ को ट्रेक्टर ट्राली से लेकर वन विभाग के अधिकारी गोबर्धना ले जा रहे थे।
Bihar News: आदमखोर बाघ के शव पर हमला करने वाले 1000 लोगों पर एफआईआर दर्ज
Man-eater Tiger: गोबर्धना थाना इलाके में 8 अक्टूबर को आदमखोर बाघ को वन विभाग ने मार गिराया था, मृत बाघ के शव पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था।
ADVERTISEMENT
11 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
इसी दौरान अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया और ट्रेक्टर ट्राली को रोककर बाघ का शव दिखाने की मांग करने लगे। हंगामे के दौरान कुछ लोग बाघ के बाल और खाल भी नोचने लगे और कुछ लोग ट्राली पर सवार होकर वनकर्मी व पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे।
ADVERTISEMENT
इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे से ट्रैक्टर पर पीटने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई। कुछ लोगों ने एसपी के साथ भी बदसलूकी की। इन सब के वावजूद भी पुलिस ने बाघ के शव को सुरक्षित निकालकर वन कार्यालय पहुंचा दिया।
दरअसल बाघ ने इलाके में एक मासूम सहित मां को शिकार बना लिया था। पहले से जुटी वनविभाग की टीम ने तुरंत बाघ को गन्ना के खेत मे ही घेरने के लिए जाल लगाना शुरू कर दिया और बाघ की खोज गन्ने के खेत मे शुरु हो गई जिसमें ड्रोन का भी सहारा लिया गया था। आखिर में सात शूटरों को अलग अलग पोस्ट पर तैनात कर दिया गया।
दोनो हाथियों पर शूटर बाघ तक पहुचने के लिए गन्ने के खेत मे घुस गए। काफी प्रयास के बाद बाघ को हाथी पर सवार शूटर ने मार गिराया। कुल चार राउंड गोली चली जिसमे तीन गोली बाघ को लगी थी और बाघ ढेर हो गया।
वन अधिकारियों के मुताबिक बाघ से भयभीत गांव वाले बाघ के शव को देखने के लिए उतावले थे। गांव वालों को विश्वास नही हो रहा था कि बाघ को मार गिराया गया है गांव वालों को शक था कि बाघ को बेहोश कर दिया गया है और वन विभाग फिर इसको जंगल मे छोड़ देना चाहते हैं। माना जा रहा है कि इसी अफवाह की वजह से लोगों ने वन टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने हमला करने वाले 125 लोगो पर नामजद व 1000 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT