Bihar: बिहार से बड़ा मामला सामने आया है जहां पर जीजा ने अपनी साली से शादी करने के लिए घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. मामले का खुलासा होने पर परिवार वाले भी हैरान रह गए. पूरा मामला बिहार के सहरसा का है जहां पर शनिवार की रात पति के साथ मायके से ससुराल जा रही महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी नितेश यादव ने अपना गुनाह कबूल किया, उसने बताया कि वो अपनी साली से शादी करना चाहता था इसलिए बीवी सिया यादव को रास्ते से हटा दिया.
"बीवी से सुंदर थी साली इसलिए पत्नी को मार दिया" शर्ट के तीन बटन ने खोला आरोपी का राज
Bihar: देर रात मायके से ससुराल जा रही पत्नी की गला रेत कर हत्या. आरोपी का कहना है उसकी बीवी सुंदर नहीं थी और वो अपनी साली के साथ रहना चाहता था इसलिए बीवी को रास्ते से हटा दिया. जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT
• 03:18 PM • 03 Jun 2024
बीवी सुंदर नहीं इसलिए मार डाला
ADVERTISEMENT
पुलिस से पूछताछ में पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस को बताया कि 6 बदमाशों ने उसके घर पर हमला किया और उसकी पत्नी सिया की हत्या की. पुलिस को उसके बार-बार बदलते बयान और शरीर पर खून के निशानों के आधार पर शक हुआ. टीम ने तुरंत नितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया जिससे आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर साली से शादी करने के इरादे से बैजनाथपुर की एक दुकान से चाकू खरीदने की बात स्वीकार की है.
गला रेत कर की हत्या
पुलिस के मुताबिक भद्दी गांव निवासी 22 साल की सिया यादव शनिवार की रात करीब 9 बजे अपने 3 साल के बेटे के साथ और पति नितेश यादव के साथ बखरी गांव जा रही थी. सुनसान जगह मिलते ही नितेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस वारदात को अंजाम देकर उसने खुद पुलिस को सूचना दी, पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. नितेश ने पहले ही हत्या की योजना बनाई थी. उसे लगता था कि उसकी पत्नी सुंदर नहीं है और अपने बच्चे की देखभाल के लिए साली से शादी कर लेगा. इसके बाद उसने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक नितेश की शर्ट के टूटे बटन और घटनास्थल से बटन और टोपी की बारमदगी हुई जिसने पुलिस के शक को जकीन में बदल दिया. शर्ट से मिले खून के निशान से लिए सेंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
ADVERTISEMENT