पटना में नानी के घर से 4 साल की बच्ची का हुआ अपहरण, आरोपी सीसीटीवी में कैद

पटना में एक बार फिर अपहरण उघोग का खेल शुरु हो चुका है. घर के बाहर खेलने के दौरान 4 साल की बच्ची का अपहरण हुआ.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 2 2023 7:00 PM)

follow google news

मनोज सिंह की रिपोर्ट

Bihar Kidnaping News: बिहार के पटना से सटे मनेर थाना स्थित बलुआ कठौतिया गांव का बताया जा रहा है. जंहा अपनी नानी के घर आई 4 साल की बच्ची का घर के बाहर खेलने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधी तो गांव के लोगों के नजर से बच गए लेकिन तीसरी आंख से नहीं बच पाए और सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. इधर परिवार के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मनेर थाना पुलिस को दी. जहां मनेर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बच्ची के सकुशल बरामदगी को लेकर छापेमारी में जुट गई है.

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची

बच्ची के अपहरण होने के बाद परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. मां और अन्य महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है. बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए परिजन थाना पहुंचे और पुलिस से बच्ची की बरामदगी की गुहार लगाने लगे. घटना के सम्बंध में बच्ची के पिता पवन पासवान ने बताया कि मेरी 4 साल की बेटी पीहू कुमारी अपनी नानी के घर के मनेर के बलुआ कठौतिया के रहने वाले अपने नाना महेश पासवान के घर आई थी और घर के बाहर खेल रही थी.

घटना सीसीटीवी में हुई कैद

इसी बीच बच्ची को अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है साथ ही बच्ची के पिता ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर भी गांव के लोगों ने मेरे बेटी का अपहरण किया है. फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना को लेकर मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि बच्ची का अपहरण हुआ है. अपहरणकर्ता और बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस कई जिलों में छापेमारी कर रही है. परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस कारवाई में जुटी हुई है. घटना CCTV में कैद है आरोपियों की पहचान की जा रही है. बच्ची को जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp