Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उदय कुमार उज्जवल के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि उनके ऑफिस बॉय ने ही इस अपहरण की साजिश रची थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
किडनैपर बना ऑफिस बॉय, जिस अधिकारी को चाय पिलाता था उसी को किडनैप कर मांगा पांच करोड़
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उदय कुमार उज्जवल के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 2:18 PM)
आरोपी ऑफिस ब्वॉय ने अधिकारी के ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही बॉस के अपहरण की योजना बनाई थी. पुलिस ने ऑफिस ब्वॉय और ड्राइवर समेत 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, 3 दिन पहले हाजीपुर में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उदय कुमार उज्जवल का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वे अपनी कार से हाजीपुर से पटना लौट रहे थे. अपहृत अधिकारी वैशाली के शिक्षा विभाग में वरिष्ठ पदों पर तैनात थे. 16-17 दिसंबर की रात हाजीपुर स्थित अपने कार्यालय से पटना (घर) जाने के दौरान सोनपुर के लालू प्रसाद यादव चौक पर अपहर्ताओं ने अधिकारी की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया, ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार दिया और अधिकारी का अपहरण कर लिया. कार के साथ.
6 अपहरणकर्ताओं ने किया अपहरण
सोनपुर में एक बाइक पर सवार 6 अपहर्ताओं ने जिला कार्यक्रम समन्वयक उदय कुमार उज्ज्वल की सरकारी गाड़ी को रोका, चालक के साथ मारपीट की, उसे भगा दिया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया और रात भर हाजीपुर और सोनपुर में घुमाते रहे. अपहरणकर्ता इस अधिकारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे थे.
अधिकारी के अपहरण और फिरौती की खबर के बाद वैशाली और छपरा पुलिस हरकत में आ गयी. नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. अधिकारी को ले जा रहे अपहरणकर्ताओं की कार हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी में एक नाले में फंस गई, जिसके बाद अधिकारी मौका देखकर भाग निकले.
चाय परोसने वाला ऑफिस ब्वॉय ही निकला मास्टरमाइंड
एफआईआर के बाद जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ और अधिकारी का ऑफिस ब्वॉय और ड्राइवर ही अपहरण का मास्टरमाइंड निकला. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चाय बनाने और साहब को पिलाने की पूरी प्लानिंग अधिकारी के ऑफिस में तैनात ऑफिस बॉय ने की थी. अधिकारी ने बताया कि अपहरण के बाद आरोपियों ने उसे बेहोश करने की कोशिश की लेकिन वह मौका देखकर भाग गया.
इस मामले को लेकर सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि 16-17 दिसंबर की रात फिरौती के लिए अपहरण के मामले में सोनपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. सरकारी अधिकारी उदय कुमार उज्जवल जब हाजीपुर से पटना लौट रहे थे तो बीच रास्ते में सोनपुर में कुछ अपराधियों ने उनकी कार समेत अपहरण कर लिया था.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा किया. इसी दौरान जिस अधिकारी का अपहरण किया गया था वह रास्ते में मिल गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ADVERTISEMENT