प्रेम के आलम में डूबे इस सप्ताह में बिहार से एक प्रेम संबंध की वजह से जुर्म की खौफनाक वारदात सामने आई है। ये क़िस्सा बेशक फिल्मी नहीं है, लेकिन इस क़िस्से में कहीं न कहीं फिल्म छुपी हुई है क्योंकि वारदात को अंजाम देने का तरीका तो फिल्म से ही चुराया गया है।
Bihar Crime: टीचर को पाने की हसरत में चाचा को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक हत्या का केस सुलझाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। खुलासा है कि हत्या करने के आरोपी ने अपने स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर के चाचा को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो उनके प्यार के रास्ते का क
ADVERTISEMENT
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और कत्ल का केस सुलझा लिया
09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने क़त्ल के एक सिलसिले में एक शक्स को गिरफ्तार किया। लेकिन जब उस शख्स ने पुलिस के सामने अपनी करनी का सारा किस्सा बयां किया तो पुलिस भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकी। असल में पुलिस को बीती 15 जनवरी को बांध के किनारे एक बोरे में बंद एक शख्स का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान बैंक प्रतिनिधि एजेंट के तौर पर हुई नाम था रंजीत कुमार। रंजीत कुमार ग्रामीण और पिछड़े इलाक़ों में वहां के रहने वालों को बैंकिंग सेवाएं मुहैया करवाता था। पैसों के लेन देन का काम था लिहाजा पुलिस को शुरुआत में इसी तरह की अदावत में की गई हत्या का अंदाजा हुआ। लेकिन जैसे ही तफ्तीश आगे बढ़ी तो कहानी अपना रास्ता बदलती दिखाई दी। तब पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने सबसे पहले मोबाइल सर्वेलैंस का सहारा लिया और उस लोकेशन पर सक्रिय मोबाइल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को ऐसे दो लोग मिले जो जिनका मोबाइल शव वाले बोरे की जगह पर एक्टिव मिला था। पुलिस ने फौरन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की...पुलिस की पूछताछ में जो क़िस्सा सामने आया उसने खुद पुलिस को सकते में डाल दिया।
असल में जिस संदीप नाम के लड़के को रंजीत कुमार की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया उसने पुलिस को बताया कि रंजीत कुमार की भतीजी और उसके स्कूल की टीचर के साथ उसे मोहब्बत हो गई थी। लेकिन टीचर के चाचा रंजीत कुमार के बीच में आने की वजह से वो अपनी मोहब्बत का इजहार टीचर के सामने करने में जब नाकाम हो गया तो उसने रंजीत कुमार को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
असल में संदीप अपने दोस्त के साथ फिल्म देख रहा था। और उसी फिल्म को देखकर उसके मन में रंजीत को रास्ते से हटाने का प्लान कौंधा। तब उसने रंजीत कुमार के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी और अपनी करतूत और रंजीत की लाश को छुपाने की गरज से उसने शव को बोरे में बंद करके उसे बांध के किनारे फेंक दिया और रंजीत कुमार के लैपटॉप और स्कूटी को अलग अलग जगह ठिकाने लगा दिया।
इसके बाद जब रंजीत कुमार के घरवालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई तो किसी के खिलाफ नामजद नहीं थी। मगर पुलिस को बोरे में बंद लाश के बारे में इत्तेला मिलते ही पूरा केस खुलता चला गया।
ADVERTISEMENT