मैंने मर्डर किया है, मुझे गिरफ्तार करो; बिहार के इस थाने में पहुंचे तौकीब ने चाकू दिखाकर कहा

Bihar Darbhanga : बिहार के दरभंगा में रहने वाले मोहम्मद तौकीब ने बुजुर्ग को चाकू मारा. लहूलुहान हालत में मिला बुजुर्ग. थाने पहुंच कर बोला मैंने हत्या की है. अरेस्ट कर लो.

Bihar Darbhanga : बिहार के दरभंगा में रहने वाले मोहम्मद तौकीब ने बुजुर्ग को चाकू मारा.

Bihar Darbhanga : बिहार के दरभंगा में रहने वाले मोहम्मद तौकीब ने बुजुर्ग को चाकू मारा.

24 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 24 2024 2:20 PM)

follow google news

दरभंगा से प्रह्लाद कुमार की रिपोर्ट 

Bihar News : बिहार के दरभंगा से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां के एक थाने में पहुंचे युवक ने कहा मैंने हत्या की है, मुझे गिरफ्तार करो. ये बात सुनते ही पुलिस वाले हैरान हो गए. उस युवक  से पूछा गया कि किस जगह पर तुमने कत्ल किया है. कहां है लाश. उसकी तरफ से दी हुई जानकारी पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वाकई में एक बुजुर्ग थे. लेकिन वो घायल हालत में थे. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.  

Crime : घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है

गला रेता फिर लगा मर गए तब थाने पहुंचा

ये घटना दरभंगा के सिमरी थाने की है. यहां पहुंचे युवक ने पुलिसवालों से साफतौर पर कहा कि मैंने एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है. पुलिस जैसे ही युवक की पूरी बात सुनी तब बिना समय गंवाए युवक के बताए पते पर पुलिस पहुंची. जहां मौके से खून से लथपथ एक बुजुर्ग छटपटाते हाल में मिले. उन्हें तुरंत इलाज़ के लिए दरभंगा DMCH अस्पताल भेजा गया. बुजुर्ग के गले पर तेज़ हथियार से वार किया गया था. जिससे उसके गले पर गहरे जख्म हो गए थे. फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है.  पकड़ा गया युवक मोहम्मद तौक़ीब है. इसने मोहम्मद नसीम पर जानलेवा हमला किया था. उसने चाकू से उनका गला रेत दिया था. उसे लगा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. इसलिए उसके बाद थाने पहुंच गया. उसने बताया कि उनका बुजुर्ग से पुराना विवाद था. इसलिए उसी गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया. सिमरी थाने की SHO पूजा कुमारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लाय गया है. 

    follow google newsfollow whatsapp