Bihar News: बिहार के बेगुसराय में जब पति ने अपनी पत्नी को टिकटॉक और रील्स बनाने से रोका तो पत्नी और उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है.
Reels पर नाचती थी पत्नी, पति ने रोका तो फंदे पर लटकाकर मार डाला
पत्नी को टिकटॉक और रील्स बनाने से रोका तो पत्नी और उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी
ADVERTISEMENT
Crime Tak
08 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 8 2024 1:45 PM)
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के नरहन गांव निवासी महेश्वर कुमार राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महेश्वर की शादी 6-7 साल पहले फफौत गांव निवासी रानी कुमारी से हुई थी.
ADVERTISEMENT
महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था. पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी रानी कुमारी टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर खूब वीडियो बनाती थीं, जिसका महेश्वर विरोध करते थे. लेकिन रानी अपने पति की बात मानने को तैयार नहीं थी.
ससुराल में युवक की हत्या
आरोप है कि महेश्वर रविवार रात 9 बजे अपने ससुराल गया था, जहां उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना का खुलासा रविवार रात करीब 10:30 बजे तब हुआ जब भाई रुदल ने कोलकाता से महेश्वर को फोन किया और फोन किसी और ने उठाया.
संदेह होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर को मृत पड़ा पाया, जिसके बाद खोदावंदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि टिकटॉक और रील्स वीडियो बनाने का विरोध करने पर महेश्वर को उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार डाला. बताया जाता है कि मृतक महेश्वर कुमार कोलकाता में रहकर काम करता था और वह दो-तीन दिन के अंदर काम पर वापस जाने वाला था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोलकाता जाने से पहले महेश्वर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गये थे जहां उनकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पत्नी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी, जिसका पति विरोध करता था. मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत देने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
ADVERTISEMENT