मुजफ्फरपुर : भीड़ का इंसाफ! बदमाशों को पोल से बांधकर पीटा

Bihar Crime News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले muzaffarpur में भीड़ ने दो युवकों को खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

CrimeTak

27 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

मणिभूषण शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bihar Crime News : लुटेरों को भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को पोल से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। ये घटना हुई मुजफ्फरपुर जिले में। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, उन्होंने बदमाशों को हिरासत में लिया और जांच की जा रही है।

पूरा मामला जानिए

पुलिस के मुताबिक, जिले के सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता में एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालकर बाहर निकल रहा था। तभी दो बाइक सवार युवक पैसा छीनकर भागने लगे। उसके बाद ग्रामीणों ने पीछाकर दोनों को पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को पोल से बांधा और बेरहमी से जमकर पिटाई की। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp