सीतामढ़ी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली, पत्नी की मौत, पति नाजुक

Bihar Crime: पत्नी की हालत बेहद नाज़ुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

06 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 6 2024 7:35 PM)

follow google news

सीतामढ़ी से केशव आनंद की रिपोर्ट

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है। यहां बथनाहा थाना क्षेत्र स्थित उपमन्यु स्कूल के समाने बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर पति और पत्नी को गोली मार दी। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है पति हालत नाजुक बनी हुई है। 

घर में घुसकर पति और पत्नी को गोली मारी

बदमाशों ने नारायण साह और उनकी पत्नी गायत्री देवी को गोली मारी। पति नारायण साह की स्थिति गंभीर है। घटना के तुरंत बाद ज़ख़्मी पति-पत्नी को निजी अस्पताल में रात के दो बजे लाया गया जहां पत्नी की हालत बेहद नाज़ुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 

महिला के सिर में गोली मारी 

पुलिस के मुताबिक महिला के सिर में गोली मारी गयी थी। दूसरी ओर पति नारायण साह वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर के मुताबिक़ उनके गले और हाथ में गोली लगी है और हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

पति नारायण साह वेंटिलेटर पर 

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार हथियार से लैस बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालाँकि अभी घटना के कारणों को लेकर कोई बयान नहीं आया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने फ़ोन पर हुई बातचीत में बताया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। 

    follow google newsfollow whatsapp