मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट
नई दुकान खोली, जश्न का इंतजाम किया, पार्टी में आए दोस्तों ने ही कर लिया दोस्त का अपहरण, किडनैपिंग की अजीब कहानी
Bihar Crime News: दुकान खोलने की खुशी में दोस्तो को दी पार्टी उसी पार्टी में दोस्त ने ही कर लिया अपहरण कर परिजनों से 20 लाख की फिरौती
ADVERTISEMENT
किडनैपिंग की अजीब कहानी
27 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 27 2023 7:20 PM)
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सराफा व्यवसाई अंशु कुमार ने नया शोरुम खोला और इस खुशी में दोस्तों को पार्टी दी। हैरानी की बात ये है कि पार्टी में आए दोस्तों ने अंशु को किडनैप करने की प्लानिग रची ताकि उसके परिवार से फिरौती वसूली जा सके। दरअसल जिले के करजा थाना क्षेत्र के द्वारिका नाथपुर के सराफा कारोबारी मनोज कुमार के पुत्र 25 वर्षीय अंशु कुमार को उसके दोस्त राहुल ने ही अपहरण कर लिया था।
ADVERTISEMENT
दोस्त राहुल ने ही अपहरण कर लिया
अपहृत की करजा चौक पर श्री गणेशाय नमः नामक आभूषण की दुकान है। वहीं व्यापारी अंशु कुमार ने एक नई दुकान खोली थी। इसी खुशी में अंशु के दोस्तो ने पार्टी मांगी और उसी पार्टी के दौरान अंशु का अपहरण कर लिया गया। दरअसल प्लानिंग के मुताबिक अंशु दुकान बंद कर रविवार की शाम 7 बजे घर के लिए निकला था। जब देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी। इस दौरान उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। अभी परिजन अंशु की तलाश में जुटे थे कि एक अनजान नंबर से फिरौती के लिए फोन आना शुरू हो गया। अपहरणकर्ताओं ने अंशु को छोड़ने के बदले 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की।
छोड़ने के बदले 20 लाख रुपए फिरौती की मांग
वहीं धमकी दी गई कि फिरौती की रकम नहीं देने पर युवक की हत्या कर देंगे। जिसके बाद परिजनों ने सूचना करजा थाना अध्यक्ष को दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को अनंत करजा के एक चप्पल फैक्ट्री के कमरे से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक एक लड़के की इसमें संलिप्ता सामने आई है जिसने फिरौती मांगी थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ 2 संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छानबीन में पता चला कि चारों लोग आपस में दोस्त थे और पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे। दो दोस्त खा पीकर पहले ही बाहर निकल गए थे। अंदर अंशु और मुख्य आरोपी ही बचे थे। जिसके बाद अंशु के परिजन को कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। उसके बाद फिरौती की राशि बदलती गई। जिस क्रम से यह घटनाक्रम चला है उससे हो सकता है अपने परिजन से पैसे लेने के लिए अंशु की भी इसमें संलिप्ता हो।
ADVERTISEMENT