मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट
मां ने प्रेमी के लिए नाबालिग बेटी को बेचा, बेटे को हॉस्टल छोड़ा, प्रेमी संग हो गई फरार
BIHAR CRIME NEWS: अपने प्रेमी संग शादी के लिए युवती ने नाबालिग बेटी को बेच दिया तो बेटे को हॉस्टल में ही छोड़ कर प्रेमी संग भाग गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 5:50 PM)
BIHAR CRIME NEWS: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी मां ने प्रेमी संग शादी रचाने के लिएअपनी नाबालिग बेटी को बेच दिया। इतना ही नहीं मां ने बेटे को हॉस्टल में छोड़ दिया और प्रेमी संग फरार हो गई। आरोपी महिला अपने पति और बच्चों के साथ रांची से मुजफ्फरपुर आकर रह रही थी। इसी बीच बीमारी से पति की मौत हो गई फिर एक युवक से उसका प्रेम संबंध हो गया।
ADVERTISEMENT
बेटे को हॉस्टल में छोड़ा और प्रेमी संग फरार
ये परिवार रांची से आकर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबर सही में रहा करता था। इसी दौरान पति की मौत के बाद महिला युवक के करीब आ गई। युवक भी महिला से शादी को तैयार हो गया लेकिन प्रेमी ने उस बच्ची और बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। लिहाजा मां ने अपनी खुशी के बच्चों को छोड़ने का फैसला कर लिया। युवती ने नाबालिक बेटी को 35 वर्षीय एक व्यवसाई के हाथों बेच दिया। अपने बेटे को एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर अपने प्रेमी पति के साथ दिल्ली चली गई।
बेटी को व्यापारी के हाथों बेचा
मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटे के हॉस्टल की फीस महिला ने जमा नहीं की। कई कोशिशों के बाद मां से कोई संपर्क नही हो पा रहा था। जिसके बाद हॉस्टल संचालकों ने बच्चे की सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी। इसके बाद बच्चों के दादा और चाचा ने रांची में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान बच्ची के सौदा में शामिल बिचौलिया दंपति को धर दबोचा और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं बेटी को बेचने वाली मां और उसके प्रेमी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी में लगी हुई हैं।
ADVERTISEMENT