घर के सामने तालाब, तालाब में व्यापारी की लाश, लाश के गले में डाटा केबल का राज़!

PURNIA BUSSINES MAN MURDER: बिहार के पूर्णिया में मक्का व्यवसाई का शव उनके घर के पास के ही तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 4:10 PM)

follow google news

पूर्णिया से अमित सिंह की रिपोर्ट

PURNIA BUSSINES MAN MURDER: बिहार के पूर्णिया में तालाब में मक्का व्यवसाई की शव और बाइक मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विनय जयसवाल 44 वर्षीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा सतडोभ चूना फैक्ट्री निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक व्यापारी विनय का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ के समीप बने कलवर्ट के नीचे पानी में तैरता हुआ देखा गया। 

शव के गले में मोबाइल चार्जर का डाटा केबल 

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि व्यवसायी के शव के गले में मोबाइल चार्जर का डाटा केबल बंधा हुआ था। जांच में पता चला कि विनय के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान मौजूद हैं। ऐसा लग रहा था कि व्यवसायी के पीछे से सिर पर हमला किया गया और अचेत होने के बाद गले में तार लपेटकर उसकी हत्या कर दी गई। कातिलों ने हत्या के बाद शव के साथ विनय की बाइक को भी तालाब में फेंक दिया।

शव के साथ विनय की बाइक को भी तालाब में फेंका

मिली जानकारी अनुसार मृतक विनय मूल रूप से वैशाली जिले के महनार के सरमसपुर गांव का निवासी था। वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ पूर्णिया सतडोब में रहता था और गुलाबबाग मंडी में मक्का खरीद-बिक्री का कारोबार करता था। इसके पास एक केरी बैग की भी फैक्ट्री भी है। परिजनों के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 10 बजे विनय से उनकी पत्नी की फोन पर बातचीत हुई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह गुलाब बाग स्थित बोल बम शिविर में है जल्द ही घर लौट आएंगे। 

रात 10 बजे की पत्नी की फोन पर बातचीत 

देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाईल पर जब फोन किया गया तो स्वीच ऑफ मिला। सुबह परिजनों ने विनय की खोजबीन शुरू की तो उसी के घर के पास सतडोभ बस स्टॉप के समीप बने कलवर्ट के नीचे पानी में शव तैरता मिला।
परिजनों का मानना है कि विनय की जमीनी लेनदेन में हत्या की गई है। विनय जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp