मां-बाप कि जान बचाने आई बेटी को गंडासे से काट डाला, मोतिहारी में 13 साल की नाबालिग के कत्ल से सनसनी

Bihar Crime: मोतिहारी में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक 13 साल की नाबालिग को दबंगो ने गडांसे से काट कर उसकी हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 2 2023 6:15 PM)

follow google news

मोतिहारी से सचिन पांडे की रिपोर्ट

Motihari Murder News: मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र शंभुचक पंचायत की है. जहां रामदर्शन गिरी परिवार के साथ अपने खेतों में मजदूरों के साथ ईंख काट कर उसे ट्रेक्टर पर लोड करवा रहा था. तभी उसी गाँव के मुकेश यादव, रीता देवी, मझावल राय सहित दर्जनों लोग वहां पहुंचे व उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच उनकी 16 साल की बेटी अपने माँ बाप को बचाने के लिए वहां पहुंची. तभी किसी ने उसके सिर पर गडांसे से कई बार वार कर दिया. जिससे उसकी मौत ईंख के खेत मे ही हो गई. 

पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

उसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते वहां सैकड़ो ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. लोगो को देखने के बाद दबंग वहां से भाग खड़े हुए. मृतिका खुशबू कुमारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा थी और वो छुट्टियों में अपने गाँव आई हुई थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कल्याणपुर थाना व अन्य अधिकारियों को दी. जिसके बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी  घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल एक महिला रीता देवी व मझावल राय को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका की मां को लगा सदमा

मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि जब वे लोग ईंख काट रहे थे. उसी समय गांव के तीन लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की गर्दन गडांसी से काट दी. आरोपियों के साथ लगभग 50 अन्य लोग थे. जो वहां बाकि लोगों से मारपीट कर रहे थे. मृतका के पिता दर्शने गिरि के आंसू थमने का नाम नहीं से रहे है. जबकि उसकी माता सदमें में चली गई है. मृतका की फ्रेंड भी उसकी हत्या के बाद शोक में डूब गई है. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी. पूरे कल्याणपुर थाना क्षेत्र में संभवत यह पहली घटना है जब किसी बच्ची की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp