Bihar News: हाल ही में बिहार के भोजपुर जिले में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में दो बदमाशों ने एक मुखिया को हैरतअंगेज तरीके से गोली मार दी और इसके बाद मौके से भागने की कोशिश की. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह घटना उस वक्त की है, जब मुखिया भागकर पति को गोली मार रहा था.
बिहार में प्रयागराज जैसा कांड, बाइक से पीछा कर सिर में मारी चार गोली, मुखिया पति की बीच बाजार हत्या
Bihar News: हाल ही में बिहार के भोजपुर जिले में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में दो बदमाशों ने एक मुखिया को हैरतअंगेज तरीके से गोली मार दी और इसके बाद मौके से भागने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
bihar mukhiya murder
14 May 2023 (अपडेटेड: May 14 2023 6:49 PM)
बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर मुखिया पति को मारी गोली
ADVERTISEMENT
दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड के बाद लोगों में डर है. मृतका के बेटे ने पूर्व मुखिया के पति पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख दिया और इसका विरोध करते हुए जाम भी लगा दिया. इस घटना के बाद बिहार पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं.
बिहार के आरा जिले के बरहरा प्रखंड स्थित पश्चिम गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की हत्या कर दी गयी. कृष्णगढ़ ओपी थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुन्ना यादव किसी काम से अपने पंचायत क्षेत्र से बाहर गया हुआ था और बाइक से वापस अपने घर की ओर जा रहा था. दो बदमाश पहले से ही उसे निशाना बनाकर उसका इंतजार कर रहे थे. मुन्ना यादव जब बाजार पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.
बिहार में प्रयागराज जैसा कांड
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मुन्ना सरैया बाइक से बाजार जा रहा है. इसी दौरान दो युवक उनके पीछे दौड़ते हुए आते हैं, जिनके हाथों में तमंचा होता है. उन्होंने मुन्ना पर गोलियां चलाईं. मुन्ना सड़क पर गिर जाता है और दोनों बदमाश तेजी से उसके पास पहुंचते हैं और दो से तीन गोलियां दाग देते हैं.आस-पास मौजूद दर्जनों लोग हत्याकांड को देखते रहते हैं, लेकिन कोई भी मुन्ना को बचाने की कोशिश नहीं करता है. दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. कुछ ही देर बाद मुन्ना की मौत हो जाती है.
ADVERTISEMENT