Bihar Crime: दरभंगा में कांग्रेस नेता की हत्या, बगीचे में खून से लथपथ मिला शव

Darbhanga Murder: दरभंगा में अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान की हत्या से सनसनी फैल गई, दरभंगा के शोभन बांसगाछी में मिला जियाउर रहमान का शव मिला है।

CrimeTak

08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Darbhanga Murder Case: बिहार के दरभंगा कांग्रेस (Congress) के अल्पसंख्यक मोर्चा (Minority Wing) के जिला अध्यक्ष (President) जियाउर रहमान उर्फ़ बब्बन भाई की बीती रात हत्या (Murder) कर दी गयी। जियाउर रहमान की लाश दरभंगा के शोभन गांव के बासगाछी इलाके में मिला है। शव पर चोट के कई निशान हैं और चेहरे पर खून के धब्बे मिले हैं। जिया का शव जिस जगह मिला है वहां संघर्ष के भी निशान मिले हैं।

शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक भी मिली है। हत्या की खबर मिलते ही दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुईयना करने पहुंचे। पुलिस अफसरों ने मौके पर डॉग स्कवाएड के आलावा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया ताकि जांच के लिए नमूने लिए जा सकें।

पुलिस अफसरों का कहना है कि अब हत्या के पीछे की वजह नही पता चल सकी है। परिजनो ने ना ही किसी शख्स पर हत्या का शक जताया है। परिजनों का कहना है कि मृतक बहुत नेक दिल इंसान थे उनकी किसी से कोई दुशमनी या रंजिश नही थी। ऐसे में सवाल और बड़ा हो जाता है की आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या है और आखिर हत्यारा कौन है?

मृतक के बड़े भाई बासित रहमान ने पुलिस को बताया है कि जियाउर रहमान दिन में घर सनिकले थे और जब वो रात में वापस नहीं लौटे तब परिजनों ने तलाश शरु की। इस दौरान परिजन जियाउर रहमान को लगातार फोन करते रहे लेकिन फोन नहीं उठा। इसी तरह तलाश करते करते पूरी रात बीत गयी और सुबह शव मिलने की सूचना मिली।

नेता की हत्या के बाद कांग्रेस कार्यकर्तओं में रोष है। कांग्रेस नेता सह अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कॉडिनेटर जमाल खान ने कहा है कि पुलिस हत्यारे की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार करे और सजा दिलवाए। पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्या किसी तेज़ धार हथियार से या फिर पीछे से सिर में वार कर की गयी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp