Bihar News: बिहार (bihar) के आरा में घर से बारात देखने निकले एक किशोर की हत्या (murder) का मामला सामने आया है. उसका शव उसके गांव से कुछ ही दूर स्थित खेत से बरामद किया गया है. जहां किशोर का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव के पास की है. हालांकि किशोर की हत्या की घटना को अंजाम किसने और किस कारण से दिया है ये अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृत किशोर बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी रियाज अहमद का 15 वर्षीय पुत्र रियाज अहमद है. जो दसवीं कक्षा का छात्र था. इधर मृतक के दादा मोहम्मद ईशु ने बताया कि उनका भतीजा बुधवार की शाम में बारात देखने के लिए अपने घर से निकला था. हम लोग सोंचे की लड़का बारात में नाच देख रहा होगा.लेकिन जब वो अगले दिन सुबह तक घर वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इस बीच गांव से कुछ ही दूरी पर मवेशी चरा रहे कुछ लड़कों ने बताया कि निरनपुर गांव के समीप श्मशान घाट में एक शव पड़ा हुआ है.
बारात में डांस कर रहे लोगों को देखने गया बेटा, आखिर में मिली उसकी लाश
Bihar News: बिहार में घर से बेटा बारात देखने निकला और फिर कभी लौटा ही नहीं, आखिर में मिली उसकी लाश.
ADVERTISEMENT
Social Media
10 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 10 2023 12:35 PM)
ADVERTISEMENT
बारात देखने गया बेटा वापस नहीं आया
जब परिवार वहां पहुंचे तो वहां पहुंचकर देखे तो पाया कि रियाज का शव वहां पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिले. जिससे ये प्रतित हो रहा है कि लड़के की किसी ने हत्या की है और उसके शव को यहां फेंक दिया है. मृतक के दादा मोहम्मद ईसु ने ये भी कहा कि उनके परिवार और मृत बच्चे का किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. जबकि हत्या कर शव मिलने की जानकारी बिहिया थाना पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया साथ ही पूरे मामले की छानबीन और इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की शिनाख्त करने में जुट गई है. वही इस हत्या की वारदात को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बिहिया थाना इलाके में एक युवक का शव बरामद किया गया है. हम लोग हरेक बिंदु पर गहनता से जांच कर घटना का कारण और इस वारदात को अंजाम देने में शामिल लोगों को शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत जल्द इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT