Bihar Crime: भागलपुर में दिन दहाड़े गोलीबारी, 4 घायल, एक की हालत गंभीर

Bhagalpur Firing: बिहार के भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर कई राउंड गोलियां चलने का मामला सामने आया है, आरोप है कि गोपाल मंडल के गुर्गों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है।

CrimeTak

12 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Bihar Crime News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी के पास जमीन विवाद (Dispute) को लेकर जमकर हंगामा हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। वहीं इसी हंगामे के बीच 8 से 10 राउंड फायरिंग भी की गई। जिसमें रवि नाम के युवक के सिर में गोली लगी है। वही चार लोग घायल भी हुए हैं।

इस फायरिंग में लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी माधुरी प्रसाद, बेटा वीर बहादुर और बेटे के दोस्त रवि को भी गोली लगी है। वही पीड़ित का कहना है कि वह अपने जमीन पर कुछ काम कराने गए थे। इसी क्रम में विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा मारपीट की गई और मौके पर जमकर फायरिंग की।

फायरिंग के दौरान घायल हुए लोगों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जबरन विधायक के द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटना को अंजाम दिलवाया गया है।

आरोप ये भी है कि इस फायरिंग को विधायक ने अंजाम दिया है। आरोप है कि फायरिंग के दौरान जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का बेटा भी मौके पर मौजूद था। चश्मदीदों का कहना है कि विधायक पुत्र ने भी गोली चलाई है। बेटे की शह पर ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp