रील के चक्कर पति की हत्या वाले मामले में आया ट्विस्ट, पत्नी का था अफेयर, बहनों के साथ मिलकर की हत्या

Begusarai Reel Case : बिहार के बेगुसराय में पत्नी ने रील के चक्कर में टोका टोकी करने वाले पति को इसलिए नहीं मारा बल्कि उसका अफेयर भी था।

पति की हत्या के मामले में आया ट्विस्ट

पति की हत्या के मामले में आया ट्विस्ट

09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 9:20 AM)

follow google news

BIhar Crime: बिहार के बेगूसराय की उस कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आ गया जिसमें पत्नी पर अपने पति की हत्या का इल्जाम था और वो भी इसलिए क्योंकि पत्नी सोशल मीडिया के लिए रील बनाती थी और पति उसे ऐसा करने से रोकता और टोकता था। कहानी में ट्विस्ट ये आया कि उस पति और पत्नी की लव मैरिज हुई थी बावजूद इसके पत्नी का किसी औरके साथ भी अफेयर चल रहा था।

महेश्वर और रानी की थी लव मैरिज

खुलासा हुआ है कि महेश्वर और रानी ने सात साल पहले सात फेरे लेकर अपने प्यार को एक पहचान दे दी थी और लव मैरिज करके अपना संसार बसा लिया था। महेश्वर की शादी फफौत गांव की रहने वाली रानी कुमारी के साथ हुई थी।इसी बीच घर की गृहस्थी चलाने की खातिर महेश्वर को काम के सिलसिले में कोलकाता जाना पड़ा और कई कई दिन तक वो वहीं रहने को मजबूर होता था। इधर रानी घर में अकेली थी और इसी दौरान उसका मोहम्मद सज्जाद नाम के एक लड़के के साथ अफेयर हो गया। 

तन्हा रानी को मिला सज्जाद का साथ

रानी की तन्हाई को सज्जाद ने अपने चाशनी भरी बातों और वक्त देने से भरना शु

रानी कुमारी का पति महेश्वर जिसकी हत्या हो गयी

रू कर दिया जिससे दोनों के बीच दूरी कम हो गई और वो नजदीकी इतनी हो गई कि लोगों को अखरने लगी। इसी बीच रानी को एक और शौक लग गया वो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने लगी। दिलचस्प बात ये है कि इंस्टाग्राम पर उसके कई लड़कों के साथ जानपहचान हो गई और कई लड़कों और मर्दों के साथ वो घंटों फोन पर बात करते बिताने लगी। ये सब देखकर उसका पति महेश्वर नाराज रहने लगा। 

महेश्वर को रील बनाने का विरोध करना भारी पड़ा

इसी बीच महेश्वर एक बार अपनी ससुराल रानी से मिलने पहुँचा था। लेकिन अगले ही रोज उसकी रहस्यमय हालात में लाश मिली। खुलासा हुआ कि रील्स बनाने के चक्कर में और फोन पर बातचीत को लेकर महेश्वर और रानी में अच्छा खासा झगड़ा हुआ। महेश्वर को रानी का रील बनाने के बाद लड़कों से बात करना जब पसंद नहीं आया तो वो विरोध पर उतारू हो गया, और यही बात उसे भारी पड़ गई। 

प्रेमी और बहनों के साथ की हत्या

बताया जा रहा है कि रानी ने दरअसल साजिश के तहत फोन करके महेश्वर को घर बुलाया था और अपने प्रेमी सज्जाद और दो बहनों के साथ मिलकर गला दबाकर महेश्वर की हत्या कर दी। 

भाई ने फोन किया तब घटना का पता चला

हत्या की ये खबर महेश्वर को घरवालों को घटना की जानकारी रविवार की रात करीब 10:30 बजे तब लगी जब महेश्वर के भाई रूदल ने फोन किया। और उसका फोन किसी दूसरे ने उठाया। जब रूदल को शक हुआ तो उसने ये बात अपने पिता को बताई। पिता खुद महेश्वर को गांव पहुंचा तो वहां महेश्वर की लाश मिली। बताया जाता है कि मृतक महेश्वर कुमार कोलकाता में रहकर काम करता था और दो-तीन दिनों के अंदर ही वह वापस काम पर जाने वाला था जिसकी घर में सारी तैयारी भी कर ली गई थी लेकिन कोलकाता जाने से पहले वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था जहां उसकी हत्या कर दी गई है। 

पूछताछ में खुलते चले गए तार

तब महेश्वर के घरवालों ने आरोप लगाया कि रील्स बनाने को लेकर हुएझगड़े में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। लेकिन जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो सारे तार एक ही झटके में खुलते चले गए। बस फिर क्या था पुलिस ने रानी और उसकी दो बहनों के अलावा उसके आशिक को भी गिरफ्तार कर लिया। 

    follow google newsfollow whatsapp